हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों का हाल बेहाल है। हालांकि, आज कंपनी के शेयरों में तेजी है। स्टॉक सुबह 7% तक गिर गया लेकिन बाद में रिकवरी आई और इसमें 11% तक की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर आज 1325 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयरों में यह तेजी इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI द्वारा कल किए जाने वाले बदलाव और बैंकों द्वारा अडानी की फ्लैगशिप कंपनी की क्रेडिट लिमिट को बनाए रखने की रिपोर्ट के बाद देखी जा रही है। इससे पहले शेयरों को लेकर निवेशकों में हड़बड़ी मची हुई है और लगातार बिकवाली हो रही थी।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे कवर करने वाले लगभग 43 एनालिस्ट्स में से 25 ने ‘Storng Buy’ की सलाह दी है। 17 ने ‘Buy’ और एक ने ‘Hold’ की सलाह दी है। बता दें कि अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर महीने भर में अपने ऑल टाइम हाई 4189 रुपये से लगभग 70% तक गिर चुका है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 7.6% गिरकर 1103 रुपये पर पहुंच गए थे। IIFL सिक्योरिटी के अनुज गुप्ता ने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर अभी सेलिंग प्रेशर में हैं। निवेशकों को फिलहाल इसकी खरीदारी से बचना चाहिए। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 1000 रुपये के लेवल को तोड़ेगा। यह 900-950 रुपये तक के स्तर तक जा सकता है। तब इसे एक्युमुलेट करना चाहिए।

शेयरों का हाल

बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर अपने हाई से अब तक लगभग 70% से अधिक टूट गए हैं। पिछले एक महीने में यह शेयर 63% तक लुढ़क गए। वहीं, पिछले पांच दिन में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 25% तक गिर गए हैं। इसका 52 वीक हाई 4,189.55 रुपये है, इसे कंपनी ने 1/12/2022 तारीख को टच किया था। वहीं, इसका 52 वीक लो प्राइस 1,017.10 रुपये है, यह हाल ही में 3 फरवरी को पहुंचा था। इसका मार्केट कैप 1,37,746.34 करोड़ रुपये है।

Categorized in: