राज्य शासन के बजट के कटोरे में रायपुर के लिए योजनाओं के दर्जनभर से ज्यादा रंग हैं। होली से पहले ही इन रंगों से राजधानी का चेहरा बहुरंगी हो गया है। करीब डेढ़ दशक से अटकी तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण के लिए पहली बार राज्य सरकार ने पहली बार बजट में 10 करोड़ प्रावधान किया है। दो वार्डों के के अलावा जीई रोड के इस व्यस्ततम पैच से गुजरने वाले हजारों-लाखों लोगों को फायदा होगा। खारुन नदी को गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित करने की योजना करीब पांच साल पुरानी है। इसके लिए शासन ने दस करोड़ दिए हैं।
रायपुर से कुम्हारी तक लगभग 18 किमी में ग्रीनरी के साथ पाथवे बनाया जाएगा। यही नहीं, राजधानी रायपुर के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल में एकीकृत अस्पताल भवन बनाने की भी मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 85 करोड़ दिए गए हैं। दुर्ग से रायपुर होते हुए नवा रायपुर के लिए लाइट मेट्रो सेवा शुरू कर राजधानी रायपुर को बड़ी सौगात दी गई है। तेलीबांधा में फ्लाईओवर सहित राजधानी और नवा रायपुर के लिए ढेरों योजनाओं की मंजूरी और उनके लिए फंड दिया गया है।
शहर में दूसरा फायर स्टेशन होगा उरला
शहर में एक मात्र फायर स्टेशन टिकरापारा में है। शहर में कहीं भी आग लगने पर दमकल की गाडिय़ां यहीं से रवाना होती है। इसलिए शहर के चारो कोना में फायर स्टेशन खोलने का प्रस्ताव भेजा गया था। बजट में उरला फायर स्टेशन खोलने की घोषणा की गई है। इससे आगजनी की घटना होने पर तुरंत गाड़ियां पहुंच जाएगी।
शिक्षकों को मिलेगी विशेष ट्रेनिंग
राज्य के सरकारी स्कूल के शिक्षकों को विशेष ट्रेनिंग लेने के लिए दूसरे राज्य नहीं जाना होगा। आने वाले दिनों में वे राज्य में ही विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षकों को पढ़ने-पढ़ाने के उचित कौशल विकास के लिए नवा रायपुर अटल नगर में राष्ट्रीय स्तर का शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान खोला जाएगा।
इसके लिए बजट में 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जानकारों का कहना है कि क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान देश में अभी भोपाल, पूणे, मैसूर, भुवनेश्वनर जैसे शहरों में हैं। यह राष्ट्रीय स्तर का संस्थान है। राज्य में राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण संस्थान नहीं होने से छत्तीसगढ़ के शिक्षकों को बाहर जाना पड़ता है। इससे उन्हें परेशानी होती है। इसे देखते हुए यहां राष्ट्रीय स्तर का शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए जो शुरुआती प्रस्ताव बनाया गया है इसमें नवा रायपुर 30 एकड़ की जमीन मांगी गई है।
करीब 600 मीटर लंबी सड़क हो जाएगी चौड़ी
करीब डेढ़ दशक से प्रस्तावित तात्यापारा से शारदा चौक चौड़ीकरण के राज्य शासन ने अपने बजट में 10 करोड़ का प्रावधान किया है। नगर निगम ने पिछले साल अपने बजट में 30 करोड़ का प्रावधान किया था। इस साल होली के बाद होने वाले निगम बजट में रायपुर निगम लगभग 40 करोड़ का प्रावधान कर सकता है। निगम और शासन के मद से इस बार करीब 600 मीटर लंबी सड़क चौड़ी होनी तय मानी जा रही है। करीब दो साल पहले लोक निर्माण विभाग और नगर निगम ने तात्यापारा चौड़ीकरण के लिए मुआवजा और रोड निर्माण मिलाकर लगभग 46 करोड़ खर्च का प्रस्ताव शासन को भेजा था।
लिहाजा, शासन बजट घोषणा के तहत 10 करोड़ देता है और निगम इस साल भी बजट में चौड़ीकरण के लिए 35 से 40 करोड़ का प्रावधान करता है तो 15 साल से अटकी हुई यह सड़क इस साल चौड़ी हो जाएगी। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि शासन से इसका संकेत पहले ही मिल चुका था। इसलिए हमने तैयारी भी शुरू कर दी है। हम भी अपने बजट में इसके लिए प्रावधान करेंगे और सड़क इस साल चौड़ी होकर रहेगी।
प्रदेशवासियों को आवागमन के लिए सहज, सस्ता एवं आधुनिक साधन उपलब्ध कराने के लिए नवा रायपुर, अटल नगर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी।
नवा रायपुर, अटल नगर में 60 करोड़ की लागत से कृषि एवं किसान कल्याण भवन के निर्माण होगा। इसका उद्देश्य किसानों को खेती-किसानी से संबंधित कार्यों का प्रशिक्षण देना है।
किसानों को गुणवत्तायुक्त रासायनिक एवं जैविक खाद के लिए राजनांदगांव एवं रायगढ़ जिले में नवीन उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला की स्थापना व रायपुर में सेटअप का प्रावधान। रायपुर स्थित प्रयोगशाला के लिए अतिरिक्त सेटअप सृजन करने का प्रावधान है।
रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों के गुणवत्ता परीक्षण के लिए रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना। इनको एनएबीएल से सम्बद्धता दिलाने हेतु पृथक से बजट भी रखा गया है।
उद्यानिकी से संबंधित आधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन हेतु नवा रायपुर, अटल नगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स की स्थापना की जायेगी। इसके लिए नवीन मद में 02 करोड़ 51 लाख का प्रावधान है।
राज्य स्तरीय कृषि यंत्र परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर के भवन निर्माण के लिए नवीन मद में 20 लाख का प्रावधान है। इसके बनने से किसानों को नए उपकरणों के उपयोग का प्रशिक्षण मिल सकेगा।
सीड लॉ एन्फोर्समेन्ट के लिए रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना की जायेगी। बीजों की गुणवत्ता एवं मिलावटी बीजों की रोकथाम के लिए इस प्रयोगशाला की मदद ली जाएगी।
ग्राम दतरेंगा, रायपुर में पशुधन के उपचार एवं देख-भाल के लिए राज्य पशु गृह एवं पशु-रूग्णावास की स्थापना होगी। सेटअप एवं अधोसंरचना के लिए 2 करोड़ 18 लाख 50 हजार रखा गया।
सरायपाली, पिथौरा एवं बसना, भाटापारा, आरंग, पंडरिया एवं बोड़ला, राजपुर एवं भिलाई-3 में स्थित उप पंजीयक कार्यालयों के भवन निर्माण के लिए प्रावधान है।
जिला रायपुर में कम्पोजिट बिल्डिंग निर्माण एवं कलेक्टर भवन के उन्नयन कार्य के लिए नवीन मद में 10 करोड़ रुपए का प्रावधान है। इससे कार्यों की गति बढ़ेगी।
शासकीय मुद्रणालय, नवा रायपुर में नवीन मशीनों के क्रय के लिए नवीन मद में 02 करोड़ 60 लाख का प्रावधान है। नए मशीनों के लगने के बाद छपाई में लगने वाला समय कम हो जाएगा।
डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल, रायपुर में 700 बिस्तर क्षमता वाले एकीकृत चिकित्सालय की स्थापना हेतु 85 करोड़ का प्रावधान है। इससे लोगों को इलाज में सुविधा होगी।
चिकित्सा महाविद्यालयों से संबद्ध रायपुर, अंबिकापुर, कोरबा, कांकेर, जगदलपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़ एवं महासमुंद के अस्पतालों में ई-चिकित्सालय की स्थापना।
रायपुर एवं अंबिकापुर में नवीन मानसिक चिकित्सालय की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 274 पदों के सृजन एवं भवन निर्माण के लिए नवीन मद में 2 करोड़ का प्रावधान है।
कबीरधाम में नया जंगल सफारी बनेगा। इसके निर्माण के लिए 2 करोड़ और नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी के उन्नयन के लिए बजट में 11 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
शिक्षकों में पढ़ने-पढ़ाने के उचित कौशल विकास के लिए नवा रायपुर, अटल नगर में राष्ट्रीय स्तर का शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान खोलने पर 1 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग में नये साइबर थाना की स्थापना एवं रेंज मुख्यालयों पर अधिसूचित पांच साइबर थानों के लिए 138 पदों के सृजन का प्रावधान है।
तीरंदाजी को राजकीय खेल के तौर पर प्रोत्साहित करने के लिये बस्तर एवं रायपुर में तीरंदाजी खेल अकादमी की स्थापना की जायेगी। रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खेल अकादमी की स्थापना की जायेगी।
रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर, बस्तर एवं अंबिकापुर में पूर्व स्वीकृत महाविद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित करते हुए कुल 10 जिलों में अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय शुरू होंगे।
इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ में देश-विदेश से अध्ययन के लिए आने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नवा रायपुर, अटल नगर में ऑफ कैम्पस सेंटर की स्थापना की जायेगी।
व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रायपुर एयरपोर्ट के समीप एरोसिटी की स्थापना की जायेगी। इसके लिए 2 करोड़ का प्रावधान है।
नवा रायपुर, अटल नगर में वाणिज्यिक गतिविधियों के विकास के लिए कॉमर्शियल हब की स्थापना की जायेगी। इसके लिए बजट में 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
राजधानी रायपुर के खारून नदी पर रिवर फ्रंट का विकास किया जायेगा। पूरे तट क्षेत्र का व्यवसायिक उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा। इसके लिए 10 करोड़ का प्रावधान है।
रायपुर के जीई रोड पर शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 10 करोड़ का प्रावधान है। जनता लंबे समय से इसकी मांग करती रही है। इसके बनने से जाम से राहत मिलेगी।
रायपुर के जीई रोड पर शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 10 करोड़ का प्रावधान है। जनता लंबे समय से इसकी मांग करती रही है। इसके बनने से जाम से राहत मिलेगी।