हमारी जीवनशैली से जुड़ी कुछ खराब आदतें दिमाग के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं. इसलिए अपने दिमाग को कमजोर होने से बचाना चाहते हैं तो इन आदतों को बदलें.

No description available.

लेट सोना-

कुछ लोगों को देर से या समय पर ना सोने की खराब आदत होती हैं. इस आदत के चलते बॉडी की स्लीप साइकिल पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं, इसलिए रोज समय पर और जल्दी सोना सही रहेगा.

No description available.

नाश्ता न करना-

कुछ लोग वेट लॉस के चक्कर में तो कुछ काम की जल्दबाजी में नाश्ता स्किप कर देते हैं, वहीं, सुबह का नाश्ता न करने की ये खराब आदत आपके दिमाग पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं.

Health tips what is breakfast lunch dinner time for gud health plrh | क्या  है नाश्ता लंच और डिनर का सही समय, किसी भी समय खाने से सेहत पर पड़ता है गलत

एक्सरसाइज न करना-

एक्सरसाइज ना करने की आदत न केवल शरीर बल्कि आपके दिमाग के लिए भी बुरी साबित हो सकती हैं इसलिए रोज एक्सरसाइज करने से फिजिकल और मेंटली फिट रह सकते हैं.

No description available.

दिनभर स्क्रीन देखना-

बहुत ज्यादा मोबाइल, टीवी और लैपटॉप देखने से ना केवल आंखे बल्कि दिमाग भी कमजोर पड़ने लगता हैं. इसलिए डिजिटल उपकरणों का इस्तेमाल ज्यादा समय के लिए और बहुत पास से न करें

No description available.

धूम्रपान-

लगातार या बार-बार स्मोकिंग करने से दिमाग को नुकसान पहुंचा सकता हैं, इसलिए धूम्रपान न करने की कोशिश करें, जो आपकी मेंटल और हार्ट हेल्थ के लिए बेहतर रहेगा.

No description available.

तनाव ज्यादा लेना-
हर छोटी-छोटी बात पर स्ट्रेस लेते रहना आपकी मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा नहीं हैं, इसलिए अगर अपने दिमाग को कमजोर होने से बचाना चाहते हैं तो ज्यादा तनाव न लें.

No description available.

हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर दिमाग को स्वस्थ रख सकते हैं,

#healthtips #health #healthylifestyle #healthyliving #healthyfood #fitness #healthy #nutrition #wellness #weightloss #healthyeating #healthcare #healthandwellness #healthiswealth #healthylife #skincare #beautytips #beauty #vegan #covid #fitnessmotivation #stayhealthy #healthbenefits #healthytips #ayurveda #holistichealth #diet #food #selfcare #homeremedies

Categorized in: