अलीगढ़, : AMU कैम्पस में कुत्तों के हमले से व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। व्यक्ति पर एएमयू में मॉर्निंग वॉक के दौरान कुत्तों के झुंड ने हमला किया और उसे नोंच-नोंच कर मार डाला। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अमुवि परिसर में रविवार प्रातः मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति को दर्जन भर कुत्तों के झुंड ने हमला कर मार डाला। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। व्यक्ति सुबह एएमयू केम्पस में टहल रहा था, तभी एक के बाद एक कई कुत्ते वहां आ गए। कुत्तों के झुंड ने उस व्यक्ति पर हमला बोल दिया। व्यक्ति ने बचने का बहुत प्रयास किया, पर कुत्तों ने उसे नोंच डाला। मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई है। प्रातः काल एएमयू परिसर में व्यक्ति के शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
देखें video-
आनन-फानन पुलिस अधिकारी डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट की टीम ने मौके से नमूने लिए हैं। म्रतक की पहचान सिविल लाइन के सफदर अली के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि रविवार सुबह एएमयू परिसर में एक व्यक्ति के शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। अधिकारी फॉरेंसिक ,फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि मृतक पर दर्जनभर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था । संभवतः कुत्तों के हमले से ही मौत होना प्रतीत हो रहा है । फिर भी मौत के सही कारणों की जानकारी के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।