कैटरीना कैफ बॉलीवुड की उन खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने विक्की कौशल के साथ जब से शादी की है तब से उनकी जिंदगी में खुशियों की भरमार आ चुकी है। कई मौकों पर यह देखा गया है कि कैटरीना यह कहती नजर आई है कि विक्की कौशल से शादी करना उनकी जिंदगी के सबसे खुशनसीब पलों में से एक था और इस साल भी वह विक्की के साथ बहुत खुशनुमा जिंदगी बिता रही थी लेकिन गुरुवार की सुबह कैटरीना कैफ को ऐसी खबर मिली जिसे सुनकर वह परेशान हो गई और उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि एक ऐसे शख्स ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है जो उनके दिल के बेहद करीब थी।

आइए आपको बताते हैं हाल ही में बॉलीवुड में कौन सी उस शख्सियत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है जिसे सुनकर कैटरीना कैफ को बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है और इस खबर को सुनते ही वह आंसू बहाने लगी है।

कैटरीना कैफ को गुरुवार की सुबह जैसे ही यह खबर मिली है कि जाने-माने निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी पामेला अब इस दुनिया में नहीं रही तब वह बहुत ज्यादा परेशान हो गई है और उनके अंतिम दर्शन करने के लिए तुरंत ही वह उनके घर के लिए रवाना हो चुकी है। कैटरीना बॉलीवुड की उन खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रह चुकी है जिन्हें पामेला अपनी बेटी के समान मानती थी और जब यश चोपड़ा अपनी फिल्म जब तक है जान का निर्माण कर रहे थे तब उस दौरान ही कैटरीना और पामेला की मुलाकात हुई थी तब इन दोनों ने एक दूसरे के साथ खूब समय बिताया था और आइए आपको बताते हैं पामेला के गुजरने के तुरंत बाद कैसे कैटरीना उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंची है जहां इस दौरान उनकी आंखों में आंसू थे।

#bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor

Categorized in: