स्मार्ट फोन में कैमरे और प्रोसेसर के बाद सबसे जरूरी है पावरफुल बैटरी. स्मार्टफोन में ज्यादा फीचर्स होने पर बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. आखिरकार भारत में इंफिनिक्स का नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन- इंफिनिक्स स्मार्ट 7 लॉन्च हो गया है। 7जीबी रैम और 6000mAh बैटरी के साथ आया किफायती लेटेस्ट स्मार्ट सीरीज स्मार्टफोन यूनिसोक SC9863A1 प्रोसेसर से चलेगा।

Infinix Smart 7 Price in India, Specifications (27th February 2023)

स्मार्ट 7 को 10 हजार रुपये से कम कीमत में भारत में पेश किया गया है जो कि कई ग्राहकों की पसंद बन सकता है। साथ ही अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के लिए एक चुनौती हो सकता है। आइए इंफिनिक्स स्मार्ट 7 स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं। Infinix Smart 7 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये रखी गई है. फोन को ग्राहक फ्लिपकार्ट से 27 फरवरी से खरीद पाएंगे. इसे ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Infinix Smart 7 (India) Price in Bangladesh 2023, Full Specs & Review |  MobileDokan

Infinix Smart 7 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी रैम को बढ़ाकर 7GB तक किया जा सकता है. इसी तरह स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 12 पर चलता है.इस नए स्मार्टफोन में 500nits पीक ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच IPS HD+1612×720 पिक्सल LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें PowerVR GPU केसाथ Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए Infinix Smart 7 में डुअल-रियर कैमरा सपोर्ट दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है. साथ ही यहां एक 2MP का कैमरा भी मौजूद है.

Infinix Smart 7 Price in India: 6,000mAh battery, dual-rear camera,  6.6-inch display and much more | Zee Business

साथ ही सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. यहां फ्रंट में भी LED फ्लैश दिया गया है. फोन की बैटरी 6,000mAh की है और यहां USB टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल-सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट और GPS सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर में दिया गया है. यहां सॉफ्टवेयर बेस्ड फेस अनलॉक भी मौजूद है.

 

 

Categorized in: