मनीष गढ़पाएले 

ग्राम सचिवो की मांगो को समर्थन करते हुवे आप नेताओ का आज दूसरा दिन भूखहड़ताल का

बस्तर : मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने जानकारी देते हुवे बताया है की ग्राम पंचायत सचिवो की मांग को लेकर सचिव साथी लगातार अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल पर है इसी जायज मांगो बल देते हुवे आप नेता श्री चन्द्रिका सिंह एवं शुभम सिंह के नेतृत्व मे दिनांक 26 अप्रेल से मांगो को समर्थन करते हुवे सचिवो की अनिश्चिंतकालीन भूखहड़ताल मंच पर ही खुद भी भूखहड़ताल पर बैठ गए यह हड़ताल रोजाना पार्टी के अन्य नेताओ द्वारा बदल बदल के किया जा रहा है इसी तारत्यम मे आज दिनांक 27 अप्रेल को आप नेता मोहसिन खान व महिला नेत्री श्रीमती फूलमती पोड़ियामी ने भूखहड़ताल मे सचिवो के साथ बैठे है

वही मामले मे शुभम सिंह एवं चन्द्रिका सिंह ने सयुंक्त बयान मे कहा है की बस्तर पांचवी अनुसूचित क्षेत्र,ग्राम पंचायत स्तर पर सरकार के नुमाइंदे के रूप में, वित्तीय, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे रजिस्टार , दंडाधिकारी भूमिका निभाने वाला जिमेदार सचिव पद, पर कार्यरत कर्मचारी का नियमितीकरण ना होना, राज्य सरकार का चुनावी घोषणापत्र के विरुद्ध वादे की वादाखिलाफी,और संवैधानिक ढांचे के साथ खिलवाड़, जैसा कृत्य है

एवं आप नेता मोहसिन खान व फूलमती ने अपने सयुंक्त बयान मे कहा है की बस्तर पांचवी अनुसूचित जनजाति क्षेत्र, बस्तर में संचालित सरकारी नियमावली में, जनजातीय सजा सलाहकार परिषद के हस्तक्षेप की भूमिका महत्वपूर्ण, आम आदमी पार्टी बस्तर में कार्यरत सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने हेतु विशेष ग्राम सभा में प्रस्ताव के अनुमोदन की मांग करते है

अनिश्चित कालीन भूखहड़ताल पर आप पार्टी से मुख्यरूप से उपस्थित :- बस्तर लोक सभा अध्यक्ष समीर खान,नरेन्द्र भवानी,चन्द्रिका सिंह, शुभम सिंह, मोहसिन खान, फूलमती कुड़ियामी, श्याम सोनी, शिवा स्वर्णकार, नवनीत सराठे,एवं अन्य साथी उपस्थित रहे

#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha