मुंबई : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई और एक्स वाइफ के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है. कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को वापस लिया जाए. साथ में उनसे लिखित तौर पर माफी भी मांगी जाए.

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भाई और एक्स वाइफ के आरोपों से तंग आकर आखिरकार उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. नवाजुद्दीन ने भाई शम्सुद्दीन और एक्स वाइफ अंजना पांडेय से 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है.

Nawazuddin Siddiqui:नवाजुद्दीन ने भाई और एक्स वाइफ पर ठोका 100 करोड़ रुपये का मानहानि केस, लगाए संगीन आरोप - Nawazuddin Siddiqui Files Rs 100 Crore Defamation Case Against Brother Shamas ...

नवाजुद्दीन के वकील सुनील कुमार ने जस्टिस रियाज छागला की पीठ के समक्ष मानहानि का केस दर्ज कराया. इस मामले पर 30 मार्च को सुनवाई होनी है. नवाजुद्दीन ने याचिका में कहा है कि उनके भाई और पूर्व पत्नी पर स्थाई तौर पर रोक लगाई जाए ताकि वे ऐसा कोई बयान नहीं दे, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे. इसके साथ ही ऐसा कोई भी कंटेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने से रोकने का भी निर्देश देने की मांग की गई है.

Nawazuddin Siddiqui wife Aaliya files paternity test for her younger son | Nawazuddin Siddiqui-Aaliya Case: नवाजुद्दीकी सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने फिर कोर्ट में दाखिल की अर्जी, जानिए ...

याचिका में कहा गया है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को वापस लिया जाए. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गुहार लगाई है कि उन्हें बदनाम करने के लिए दोनों उनसे लिखित तौर पर माफी भी मांगें.

भाई पर धोखे और एक्स वाइफ को उकसाने का आरोप

याचिका में बताया गया है कि 2008 में जब उनके भाई शम्सुद्दीन ने बताया कि वह बेरोजगार हैं. नवाजुद्दीन ने उसे अपना मैनेजर नियुक्त कर दिया. नवाजुद्दीन ने इनकम टैक्स रिटर्न, ऑडिटिंग, जीएसटी फाइलिंग जैसे सभी काम शम्सुद्दीन के जिम्मे छोड़ दिए और खुद फिल्मों पर फोकस करने लगे. याचिका में बताया गया कि उसने अपना क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम, साइन की हुई चेकबुक, बैंक पासवर्ड, ईमेल एड्रेस सभी कुछ अपने भाई को सौंप दिए थे.

नवाजुद्दीन ने आरोप लगाया कि इस बीच उनके भाई ने बेईमानी करनी शुरू कर दी और पैसों की हेराफेरी करने लगे. फिल्मों में व्यस्त होने की वजह से उनके पास अपने ट्रांजैक्शन को लेकर बैंक से कॉर्डिनेट करने का समय नहीं था. नवाजुद्दीन का कहना है कि एक बार उनके भाई ने बताया कि वह नवाज के नाम पर प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं, जबकि असल में ये प्रॉपर्टी संयुक्त रूप से खरीदी गई.

इन प्रॉपर्टीज में यारी रोड पर एक फ्लैट, एक सेमी कमर्शियल प्रॉपर्टी, बुढ़ाना के शाहपुर में एक फॉर्महाउस और दुबई की एक प्रॉपर्टी शामिल है. नवाजुद्दीन ने कहा कि जब उन्होंने भाई शम्सुद्दीन से इस बारे में सवाल-जवाब किए तो उन्होंने उनकी एक्स वाइफ को उकसाना शुरू कर दिया. याचिका में कहा गया है कि नवाज पर झूठे और बेहद भद्दे आरोप लगाने के लिए शम्सुद्दीन ने अंजना को उकसाया.

सिद्दीकी ने याचिका में बताया कि अंजना उनसे शादी से पहले से ही शादीशुदा थी लेकिन उसने खुद को अविवाहिता बताकर मुझे धोखे में रखा. लेकिन जब सच्चाई का पता चला तो मैं हैरान रह गया. नवाजुद्दीन ने अपने भाई और एक्स वाइफ पर 21 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया है.

Categorized in: