Adipurush Trailer Out: साउथ के सुरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर का सबको लंबे समय से इंतजार था और अब वो इंतजार खत्म हो गया है। आखिरकार फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर आज यानी 9 मई 2023 (मंगलवार) को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में प्रभास को भगवान श्रीराम के किरदार में नजर आ रहे हैं जबकि कृति सेनन को माता सीता के रोल में देखा जा रहा है।

हैदराबाद में लॉन्च हुआ ट्रेलर हैदराबाद में फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर लॉन्च के लिए एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया था जिसमें मूवी की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। साथ ही फैंस के लिए ट्रेलर की एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी। इस स्पेशल स्क्रीनिंग के चलते ही सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर पहले ही लीक हो गया था। लेकिन अब इसे आधिकारिक रूप से यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है।

‘रामायण’ पर आधारित है फिल्म की कहानी इस फिल्म में सनी सिंह लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं और सैफ अली खान ने लंकेश यानी रावण का किरदार निभाया है। फिल्म आदिपुरुष के ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म की कहानी ‘रामायण’ पर आधारित है। भगवान राम का वनवास जाना, सीता से उनका बिछड़ना, हनुमान जी का सीता की खोज करना और अंत में रावण का खौफनाक रूप देखने को मिलता है। इस फिल्म के वीएफएक्स पहले से काफी बदलाव किया गया है। कई सीन्स ऐसे हैं जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

नए वीएफएक्स ने लोगों को किया हैरान फिल्म के ट्रेलर के कई सीन्स में बड़े बदलाव हुए हैं जैसे माता सीता यानी कृति सेनन की मांग में अब सिंदूर साफ नजर आ रहा है। सबके कपड़े भी पहले से अलग दिखाई दे रहे हैं। ये बदलाव इसलिए हुए हैं, क्योंकि इससे पहले जब फिल्म का टीजर आया था, तब लोगों को इसका वीएफएक्स बिल्कुल पसंद नहीं आया था। तब इस फिल्म के टीजर को लेकर इसे ट्रोल किया जा रहा था। अब सारे बदलाव करने के बाद आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

देखें ट्रेलर-

16 जून को रिलीज होगी फिल्म फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ओम राउत हैं। इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये फिल्म आगामी 16 जून 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में 3डी में रिलीज की जाएगी। ये फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी।

#bollywoodnews #bollywood #bollywoodactress #bollywoodmovies #bollywoodfashion #bollywoodstyle #bollywooddance #bollywoodstars #bollywoodactor #bollywoodsongs #salmankhan #bollywoodupdates #bollywoodcelebrity #bollywoodstar #aliabhatt #bollywoodmovie #bollywoodmemes #bollywoodactors #deepikapadukone #bollywoodlovers #actor #shraddhakapoor #bollywoodstylefile #india #bollywoodhot #news #bollywoodfilm #celebrity #bollywoodbeauty #bollywoodqueen

Categorized in: