आईबीएम के सीईओ को मिल रहे 37 लाख रुपये

नई दिल्ली : अमेरिका आईटी कंपनी इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (आईबीएम) के भारतीय मूल के सीईओ अ‍रविंद कृष्‍णा की काबिलियत का लोहा पूरा अमेरिका मानता है। इस कारण आईबीएम के सीईओ के साथ ही उन्‍हें फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयार्क के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में भी शामिल किया गया है। कृष्‍णा इस समय आईबीएम में 7800 नौकरियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से रिप्‍लेस करने की अपनी योजना के कारण चर्चा में है।

Indian-origin Arvind Krishna elected director of Federal Reserve Bank of New York: भारतीय मूल के अरविंद कृष्ण चुने गए फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयार्क के डाइरेक्टर

कृष्‍णा का प्‍लान 5 साल में आईबीएम में 30 फीसदी नॉन-कस्‍टमर फेसिंग वाले रोल यानी जिसमें कस्‍टमर से सीधा संपर्क करने की जरूरत नहीं है, इसतरह के जॉब्‍स को एआई और ऑटोमैशन के द्वारा रीप्‍लेस किया जाएगा। अपने यूनिक आइडियाज के लिए पहचाने जाने वाले कृष्‍णा के पास 15 पेटेंट हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएशन और यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की। उनका नाम दुनिया में सबसे ज्‍यादा सैलरी लेने वाले सीईओ की लिस्‍ट में शामिल है। कृष्‍णा ने 1990 में आईबीएम ज्‍वाइन की थी।

IBM के नए CEO होंगे भारतीय मूल के अरविंद कृष्ण, 6 अप्रेल सै संभालेंगे पद | Indian origin arvind krishna to be new ceo of ibm - Shortpedia News App

अपनी मेहनत और सूझबूझ के दम पर आईबीएम में मैनेजर के पद से शुरुआत करने वाले कृष्‍णा 2020 में कंपनी के सीईओ बन गए। सीईओ बनने से पहले वे आईबीएम में वाइस प्रेसीडेंट का पद संभाल रहे थे। साल 2022 में आईबीएम ने कृष्‍णा को 16.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 135 करोड़ रुपये सैलरी दी। इसका मतलब है कि उन्‍होंने प्रतिदिन 37 लाख रुपये वेतन पाया। उनका सालाना वेतन 1.5 मिलियन डॉलर था, तब उन्‍हें 8.9 मिलियन के स्‍टॉक अवार्ड मिले। इसके अलावा 2 मिलियन डॉलर उन्‍हें स्‍टॉक ऑप्‍शन के रूप में हासिल हुए।

पिछले कई वर्षों से अरविंद कृष्‍णा ने आईबीएम में अहम पदों पर काम किया है। आईबीएम को आगे बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका रही है। हाल ही में अरविंद कृष्‍णा ने रेड हैट नाम की कंपनी के 34 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण करने वाली टीम की अगुवाई की थी। फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर में अरविंद कृष्‍णा शामिल हैं। वे ‘क्लास बी निदेशक’ हैं और 31 दिसंबर 2023 तक इस पद पर रहने वाले हैं। बैंक ने उन्‍हें निदेशक बनाते वक्‍त कहा था, अपनी वर्तमान एवं पूर्व भूमिकाओं में कृष्ण ने क्लाउड, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ब्लॉक चेन और क्वांटम कम्प्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में आईबीएम के लिए नए बाजारों का निर्माण और विस्तार किया।

#american #americansalon #americanmuscle #americanbully #americanstyle #americana #americangirl #americanhorrorstory #americanbulldog #nativeamerican #americano #americanmade #americanstaffordshireterrier #americanfootball #americanshorthair #americanflag #americaneagle #africanamerican #americandream #americanapparel #americanpitbullterrier #americanboy #americanairlines #americanidol #americanpitbull #americancockerspaniel #americanbullies #pastaamericana #americangirldoll #theamericancollective #americanfood #americancars #americancrew #americanhistory #americanakita #americaneskimo #americans #proudtobeanamerican #ropaamericana #jogoamericano