Drug Reduced alcohol addiction: ज्यादा शराब पीने का सीधा असर लिवर पर पड़ता है जिसके कारण लिवर में फैटी लिवर डिजीज हो जाता है. यह इतनी घातक बीमारी है कि इससे सिरोसिस की बीमारी हो जाती है. सिरोसिस बेहद खतरनाक बीमारी है. अत्यधिक अल्कोहल का सेवन सिर्फ लिवर ही नहीं बल्कि हार्ट को भी जोखिम में डाल देता है. होपकिंस यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक शराब के ज्यादा सेवन से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और हार्ट फेल्योर और स्ट्रोक का खतरा भी ज्यादा हो जाता है. इससे कार्डियोमायोपेथी की बीमारी हो सकती है. यह हार्ट के मसल्स से संबंधित बीमारी है. जिस व्यक्ति को शराब की लत लग जाती है, उसे छुड़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है.
अब एक नई दवा आई है जिसके ट्रायल में दावा किया जा रहा है कि यह दवा शराब की लत से परेशान व्यक्तियों को नया जीवन दे सकती है. दावा किया जा रहा है कि जैसे व्यक्ति को शराब की तलब हो, उससे थोड़ा पहले इस दवा को खाना होता है. इससे शराब पीने पर बहुत हद तक लगाम लग जाता है.
दिमाग में शराब के प्रति उत्साह हुआ खत्म
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर में कहा गया है कि अमेरिकन जर्नल ऑफ साइकेटरी में प्रकाशित एक रिपोर्ट की मानें तो शराब की तलब होने से पहले Naltrexone दवा की एक डोज यदि व्यक्ति ले ले तो उसमें शराब पीने की इच्छा खत्म हो जाएगी. इस दवा का ट्रायल सफल माना जा रहा है. ट्रायल में आधे लोगों को नाल्ट्रेक्सोन दवा दी गई जबकि आधे लोगों को प्लेसिबो दी गई. ट्रायल के 12 सप्ताह बाद पाया गया कि जिस व्यक्ति ने शराब की तलब होने से पहले Naltrexone की दवा ले ली, उसने शराब नहीं पी या पी तो बहुत कम पी जबकि प्लेसिबो लेने वालों में कोई फर्क नहीं पड़ा. नाल्ट्रेक्सोन का असर इतना था कि इस दवा को खाते ही दिमाग में एंडोर्फिन को सक्रिय होने से रोक दिया गया.
सामान्य भाषा में कहें तो जब किसी को शराब की लत लगती है तो नशा करने के लिए दिमाग में एंडोर्फिन नाम का रसायन बहुत सक्रिय हो जाता है जिसके कारण नशे के प्रति उत्साह जाग जाता है. लेकिन दवा के असर के परिणामस्वरूप एंडोर्फिन के असर को रोक दिया गया जिसके कारण शराब पीने का उत्साह खत्म हो गया.
इसके लिए लाइफस्टाइल में बदलाव और विशेष थेरेपी की जरूरत पड़ती है. डॉ. राहुल पंडित ने कहा कि शराब छोड़ने के बाद, नाल्ट्रेक्सोन आपको थोड़ी देर के लिए शांत रहने में मदद कर सकता है लेकिन हमेशा के लिए नहीं. इसलिए यह दवा शराब छुड़ाने के लिए पूर्ण इलाज नहीं है. लेकिन यदि आप शराब छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श कर संपूर्ण इलाज कराएं. इससे शराब की लत को छुड़ाई जा सकती है.