मुंबई : अमिताभ बच्चन एक ऐसे अभिनेता हैं जो 70 के दशक से लेकर आज तक के पीढ़ी के पसंदीदा अभिनेताओं में शामिल हैं. अमिताभ उम्र के इस पड़ाव पर भी काफी फिट हैं. रोल कोई भी हो वह पूरी शिद्दत से अदा करते हैं और हर किरदार में जान फूंक देते हैं. आज हम आपको बिग बी के संघर्ष के दिनों के बारे में बताने जा रहे हैं,

जब लोग उन्हें मुजरिम मान उनसे दूर होने लगे थे. डिस्ट्रीब्यूटर्स उनकी फिल्में खरीदने से मना करने लगे थे. जबकि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से लेकर कई फिल्मी सितारे उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे. लेकिन मुसीबत में उनका एक ऐसा साथी था जिसने आखिरी वक्त तक साथ नहीं छोड़ा और लोगों को विश्वास दिलाता रहा है कि अमिताभ ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. और ये बातें सच साबित हुईं. ये बातें तब की जब बोफोर्स घोटाले में अमिताभ बच्चन का नाम सामने आया था. नाम आने से उनके करियर पर भारी प्रभाव पड़ा था. चलिए जानते हैं किस डायरेक्टर ने अमिताभ का साथ दिया था.

जब खत्म होने वाला था अमिताभ बच्चन का करियर, मुजरिम मान सबने छोड़ा साथ, बस इस शख्स ने दिया साथ और बदली किस्मत! - Director K C Bokadia who supports amitabh bachchan

33 साल पहले साल 1990 में आई फिल्म ‘आज का अर्जुन’ आपको याद ही होगा. फिल्म क्राइम ड्रामा थी, जिसके गाने, गोरी हैं कलाइयां, पान की दुकान पर आज भी काफी पॉपुलर है. इस फिल्म में अमिताभ के साथ जया पर्दा, राधिका, सुरेश ओबरॉय किरण कुमार, अमरीश पुरी, ऋषभ शुक्ला आदि मुख्य भूमिका में नजर आए. फिल्म का निर्देशन केसी बोकाडिया ने किया था. अब आपको बता दें कि अमिताभ के सबसे बुरे दिनों में केसी बोकाडिया ने ही उनका साथ दिया था.

केसी बोकाडिया ने जाताया यकीन

केसी बोकाडिया ने साल 1972 में ‘रिवाज’ के साथ निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की. ‘आज का अर्जुन’ से उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने लीड रोल निभाया था. बता दें कि जब इस फिल्म की शूटिंग शुरु होने वाली थी तब बोफोर्स घोटाले में बिग बी का नाम भी घसीटा गया था. उन दिनों लगभग सभी ने बिग बी साथ छोड़ दिया था. डायेरक्टर उनके साथ फिल्म बनाना पसंद नहीं कर रहे थे और दर्शक उनकी फिल्में देखना पसंद नहीं कर रहे थे क्योंकि सभी लोग उन्हें मुजरिम मानने लगे थे. ऐसा लग रहा था कि बिग बी करियर अब खत्म हो जाएगा, लेकिन तब उस मुश्किल दौर में केसी बोकाडिया ने उनका साथ दिया.

K. C. Bokadia: Movies, Age, Photos, Family, Wife, Height, Birthday, Biography, Facts, Filmography, Upcoming Movies, TV, OTT, Social Media, Facebook, Instagram, Twitter, WhatsApp, Google YouTube & More » Celpox

‘आज का अर्जुन’ ने डूबते करियर को बचा लिया

भले ही अमिताभ को लेकर लोग धमकी भरे खत लिख रहे थे और उनकी फिल्मों के सेट को नुकसान पहुंचाने के लिए बोल रहे थे. सबको लग रहा था कि ‘आज का अर्जुन’ फिल्म की शूटिंग बंद हो जाएगी या ये ठंडे बस्ते में चली जाएगी या फिर अगर ये रिलीज हुई तो फ्लॉप हो जाएगी. लेकिन केसी बोकाडिया ने इससे अपने काम पर कोई फर्क नहीं पड़ने दिया. वो अमिताभ के साथ बस काम करते रहे. कहा जाता है कि केसी को डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म खरीदने से मना करने लगे. लेकिन जब फिल्म रिजीज हुई बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. केसी बोकाडिया ने जिस विश्वास के साथ लोगों को दिलासा दे रहे थे आखिर वह सच साबित हुआ. ‘आज का अर्जुन’ ने अमिताभ के डूबते करियर को बचा लिया.

जैकी श्रॉफ ने किया मना

IMBD की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में अनुपम खेर के रोल के लिए सबसे पहले एक्टर जैकी श्रॉफ को ऑफर किया गया था. हालांकि उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस ऑफिसर के रूप में अनुपम खेर ने खूब वाहवाही लूटी.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 1990 की चौथी सबसे शानदार फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया था. बता दें कि 1987 में बोफोर्स घोटाले में अमिताभ को क्लीन चिट मिलने के बाद ये फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका उन्हें जबरदस्त फायदा मिला था.

#amitabhbachchan #bollywood #salmankhan #shahrukhkhan #akshaykumar #deepikapadukone #india #katrinakaif #aishwaryarai #aliabhatt #love #ranveersingh #priyankachopra #ranbirkapoor #madhuridixit #amitabh #kajol #dharmendra #instagram #kbc #srk #aamirkhan #abhishekbachchan #varundhawan #rekha #kareenakapoor #shraddhakapoor #rajeshkhanna #rishikapoor #bachchan

Categorized in: