हाशिम खान 

सूरजपुर : ग्राम पंचायत परशुरामपुर के सरपंच लालकेश्वर सिंह सरुता द्वारा पंडो जनजाति लोगों को अन्त्योदय राशनकार्ड बनवाकर वितरण किया गया। ये सालों से राशन कार्ड से वंचित थे। सरपंच लालकेश्वर सिंह सरुता द्वारा अब इन परिवारों के राशन कार्ड बनाने की पहल की जा रही है। कार्ड मिलने वाले परिवार में मुगो बाई पंडो, अनिल कुमार पंडो, सुनील कुमार पंडो, कौशल्या पंडो, गीता पंडो, बसमतिया पंडो, सोनम पंडो, सुरेखा पंडो, हिरोन्दिया पंडो शामिल रहे। कार्ड वितरण के दौरान नीतीश कुमार केंवट, मो. इसराइल व अन्य लोग उपस्थित थे।