Kangana Ranaut On Atiq Ashraf Murder: एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर रिएक्शन दिया है। कंगना रनौत कुछ दिन से काफी चर्चा में हैं, एक्ट्रेस का इन दिनों फिल्म मेकर करण जौहर से विवाद चल रहा हैष जिस के कारण करण जौहर और कंगना रनौत सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों कंगना रनौत ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद के इनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तारीफ की थी। अब कंगना रनौत ने रविवार सुबह इंस्टाग्राम स्टोरी में सीएम योगी की एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि धर्म की स्थापना सिर्फ इसके पालन से नहीं होती बल्कि अधर्म के नाश से होती है।

कंगना रनौत ने लिखा –

इस तस्वीर पर लिखा है, ‘आप लोग रोना बंद कीजिए, मेरे तक आवाज आ रही है।’ कंगना रनौत ने इसके अलावा लिखा है, ‘शास्त्र कहते हैं कि धर्म की स्थापना सिर्फ धर्म के पालन से नहीं होती, बल्कि अधर्म के नाश से भी होती है। अयोध्या में तपस्वी राजाओं की परंपरा है जिन्होंने भारत का उद्धार किया है… जय श्रीराम।’ इससे पहले अतीक के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर के बाद भी कंगना रनौत ने खुशी जाहिर की थी। उन्होंने सीएम योगी को टैग करते हुए लिखा था कि मेरे भैया जैसा कोई नहीं।

कगंना रनौत ने योगी कहा महान –
कगंना रनौत ने इंस्टाग्राम अकाउंट की अन्य स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘योगी जी ने पहली भेंट में कहा कि आप मेरी बहन हैं, आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है। आपको कोई परेशानी हो तो मुझे बताएं। ऐसे महान और सज्जन व्यक्ति योगी, आपका यश और कीर्ति पूरे विश्व में फैले।’

वर्कफ्रंट –
कगंना रनौत पिछली बार साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आई थीं। अब कंगना रनौत फिल्म ‘तेजस’, फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ और फिल्म ‘इमरजेंसी’ में काम करते दिखाई देंगी।

#upnews #uttarpradesh #news #hindinews #up #yogiadityanath #india #uttarpradeshnews #breakingnews #lucknow #uppolice #indianews #updudes #bjp #covid #upelection #updayuk #lockdown #dailynews #uptet #coronavirus #todaynews #goodnews #latestnews #inspiringstories #politics #indianpolitics #prayagraj #feelgoodnews #narendramodi