रांची : झारखंड से तस्करी कर कर्नाटक ले जाई गई 11 नाबालिग लड़कियों को छुड़ा ‎लिया गया है। जानकारी के अनुसार उन्हें बेंगलुरु में तस्करों के चंगुल से छुड़ाने में कामयाबी मिली है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार रात को यह जानकारी देते हुए बताया कि ये लड़कियां पहाड़िया समुदाय से ताल्लुक रखती हैं, जो एक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) है।

अधिकारी ने कहा ‎कि पहाड़िया समुदाय की 11 लड़कियों को तस्करों के चंगुल से बचाया गया है। उन्हें बेंगलुरु से वापस रांची लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये सभी लड़कियां झारखंड के साहिबगंज और पाकुड़ जिले की रहने वाली हैं। इस बीच, राज्य सरकार ने एक बयान जारी कर कहा ‎कि मानव तस्करों द्वारा बड़े शहरों में नौकरी का झांसा देकर गरीब परिवारों के बच्चों को बेचे जाने के कई मामले सामने आए हैं।

राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में गठित मानव तस्करी विरोधी इकाई बच्चों को छुड़ाने के लिए तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। बयान में कहा गया है कि तस्करों के चंगुल से बचाए गए बच्चों के पुनर्वास के भी इंतजाम किए गए हैं। हाल ही में, झारखंड से तस्करी कर ले आई गई 13 नाबालिग लड़कियों को दिल्ली में बचाया गया था। इनमें 14 साल की एक गर्भवती लड़की भी शामिल थी।

(मीडिया इनपुट )

#smuggling #bahamian #jis #escapefrommogadishu #huge #fan #unexpectedbusiness #moving #zoinsung #mogadishu #thatwinterthewindblows #kdrama #joinseong #itsokthatslove #kmovieactor #theclassic #iokcompany #thegreatbattle #kactor #theking #memoriesofbali #frozenflower #movies #totheworld #debut #film #acting #setlife #saltlife #bahamianflim