नई दिल्ली, Bigg Boss 16 Fame Archana Gautam Spotted With This Ex BB Contestant: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम शो के बाद भी फैंस को इंप्रेस करने का कोई मौका जाने नहीं दे रही हैं। अब हाल ही में वो बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट संग स्पॉट हुईं।

अर्चना गौतम हुईं स्पॉट
बिग बॉस 16 अब खत्म हो चुका है और इसके साथ ही कंटेस्टेंट्स अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए हैं। किसी को रियलिटी शो, तो कोई म्यूजिक वीडियो और नए शोज कर रहा हैं। इस बीच अर्चना गौतम भी अपने नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।

इस एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट संग दिखीं अर्चना

अर्चना गौतम को हाल ही में पैपराजी ने बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट राजीव अदातिया के साथ स्पॉट किया। इस दौरान दोनों ने मीडिया से बात भी की। बातचीत में उन्होंने बताया कि जल्द उनका नया शो आने वाला है। हालांकि, उन्होंने ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया।

अर्चना और राजीव का शो
पैपराजी संग बातचीत में अर्चना और राजीव ने कहा कि वो उनका शो मार्च औरअप्रैल के बीच आएगा। वहीं, राजीव ने मजाक में कहा कि शो में अर्चना चाय बनाते हुए तो राजीव थेपले बनाते हुए दिखाई देंगे।

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 16 के बाकी कंटेस्टेंट भी अर्चना की तरह अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता हाल ही में अपना एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो शूट करते हुए स्पॉट हुए थे। वहीं, शिव ठाकरे ने अपने इंस्टा लाइव सेशन में बताया था कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 और फिल्म का ऑफर मिला है।

शालीन- टीना का नए प्रोजेक्ट्स
इनके अलावा शालीन भनोट भी जल्द एकता कपूर के शो बेकाबू में नजर आने वाले हैं। हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया गया था। बिग बॉस 16 की निमृत कौर अहलूवालिया भी अपनी अगली फिल्म एलएसडी 2 की तैयारी कर रही हैं। टीना दत्ता भले ही शो से जल्दी बाहर हो गई थीं, लेकिन नो भी जल्द अपने नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं।

Categorized in: