नई दिल्ली : राजधानी में लावारिस कुत्तों की समस्या का समाधान निकालने के लिए कांस्टीट्यूशन क्लब में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की तरफ से बुलाई गई बैठक में बुधवार शाम जमकर घमासान हुआ। आयोजन स्थल पर पशु प्रेमियों के एक समूह की महिला ने माइक छीनकर बोलने की कोशिश की।
इसका विरोध करने पर दोनों तरफ से कहासुनी शुरू हो गई। देखते-देखते दोनों गुट एक दूसरे से गुत्थम-गुत्था हो गए। इसी बीच समस्या के समाधान के लिए तैयार मसौदे को भी एक शख्स ने फाड़ दिया। हालात इस कदर बेकाबू हुए कि दोनों तरफ की दो महिलाओं ने एक-दूसरे को थप्पड़ भी जड़ दिए।
हंगामा बढ़ने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीचबचाव कर लोगों को शांत किया। विजय गोयल ने लोक अभियान संस्था की तरफ से आरडब्ल्यूए की बैठक बुलाई थी। इसमें दिल्ली-एनसीआर समेत बंगलूरू, मुंबई व देश के दूसरे हिस्सों से प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंचे थे। बैठक में लावारिस कुत्तों के लगातार काटने की समस्या पर सार्थक बहस होनी थी।
इसके बाद एक मसौदा तैयार करना था कि नगर निगम समेत अन्य पशु प्रेमी संस्थाओं को अवगत कराया जा सके कि कुत्तों के आतंक से बच्चे और बुजुर्ग पार्क में जाने से कतरा रहे हैं।
#chhattisgarh #chhattisgarhtourism #chhattisgarhi #chhattisgarhdiaries #hamarchhattisgarh #chhattisgarhiya #gochhattisgarh #lifeofchhattisgarh #chhattisgarhfashion #morchhattisgarh #life_of_chhattisgarh #streetofchhattisgarh #freak_of_chhattisgarh #crediblechhattisgarh #chhattisgarhshootout #incrediblechhattisgarh #chhattisgarhdiary #life_of_chhattisgarh_2 #explorechhattisgarh #bjp4chhattisgarh #bhilai_chhattisgarh__ #chhattisgarhphotography #omgchhattisgarh #unexploredchhattisgarh #beautyofchhattisgarh #chhattisgarhtraveller #lovechhattisgarh #chhattisgarhifood #lifeofchhattisgarh2 #chhattisgarhfood #bjpchhattisgarh #chhattisgarhfirst #chhattisgarhartist #chhattisgarhtourismboard #mor_chhattisgarh #chhattisgarhdaires #ig_chhattisgarh #chhattisgarhmodels #korbachhattisgarh #___models_of_chhattisgarh___2