नई दिल्ली : BOB Digital Mudra Loan: अगर आप कोई बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं और आपको बिजनेस करने के लिए पैसों की जरुरत हैं लेकिन आपके पास पास में इतना पैसा नहीं है तो इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है। दरअसल बैंक ऑफ बड़ोदा के द्वारा एक शानदार स्कीम चलाई जा रही हैं जिसके बारे में जानने के बाद आपके पैसों की जरुरत पूरी हो जाएगी। इस स्कीम के तहत बैंक बिजनेस करने वालों को जरुरत के समय पैसा देती है।

इसकी खासियत है कि ये लोन काफी कम समय में मिल जाता है इसके लिए आपकों कहीं भी भटकना नहीं पड़ता है। अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से डिजिटल करेंसी लोन (BOB Digital Mudra Loan) के लिए आवेदन करते हैं तो काफी कम समय में आपके खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाता है। बैंक ऑफ बड़ौदा से डिजिटल करेंसी लोन ( BOB Digital Mudra Loan) से आप 50 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की राशि लोन के रुप में प्राप्त कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें बैंक ऑफ बड़ौदा से डिजिटल करेंसी लोन (BOB Digital Mudra Loan) योजना इसलिए चलाई जा रही हैं कि कारोबारी ठप पड़े अपने कारोबार को फिर से खड़ा कर सकें। इसके लिए बैंक कारोबारियों की जरुरत के लिए 50 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है।

BOB Digital Mudra Loan के लिए पात्रता

  • BOB Digital Mudra Loan पाने के लिए आपको देश का निवासी होना चाहिए।
  • इसके साथ ही आपका खाता क ऑफ़ बड़ोदा (Bank Of Baroda) में होना चाहिए।
  • बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
  • ये लोन बैंक ऑफ बड़ोदा जिडिटल करेंसी लोन के तहत दिया जा रहा है।
  • अगर आपके पास BOB का खाता नहीं है तो फटाफट अपना खाता ओपन करा सकते हैं।

BOB Digital Mudra Loan पाने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • सेविंग अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • सभी दस्तावेज हस्ताक्षर किए हुए
  • पासपोर्ट आकार की फोटो

BOB Digital Mudra Loan पाने के लिए प्रोसेस

  • अगर आप BOB Digital Mudra Loan पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर BOB Digital Mudra Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा जहां पर जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद सारे दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट हो जाएंगा, फॉर्म के सबमिट होने के बैंक के कर्मचरी फॉर्म की जांच करेंगे कि आप लोन लेने के योग्य हैं या फिर नहीं।
  • सारी जांच होने के बाद लोन का पैसा आपके खाते में आ जाएगा।
#googlenews #google #news #technology #technews #googlepixel #googleupdates #googlesearch #seo #digitalmarketing #android #googleads #googleupdate #tech #marketing #googleindia #socialmedia #googletechnology #technologynews #india #searchengineoptimization #onlinemarketing #digitalmarketingtips #bbc #instagram #trending #marketingdigital #googlechrome #seonews #pixel

Categorized in: