दुर्ग : दुर्ग पुलिस इंस्पेक्टर को रेप के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को इंस्पेक्टर को रायपुर की सेंट्रल जेल भेजा गया। आरोपी इंस्पेक्टर का नाम राजेन्द्र यादव है। निरीक्षक पर आरोप है कि जब वो अमलेश्वर थाना प्रभारी के पद पर थे। इस दौरान उन्होंने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था। महिला ने इसकी लिखित शिकायत आईजी दुर्ग से भी की थी।

इस मामले में आईजी ने जांच के आदेश दिए थे। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई इस मामले में की गई। इसी कांड की वजह से बीते मार्च में निरीक्षक राजेन्द्र यादव को अमलेश्वर थाने से हटाकर उन्हें दूसरे थाने में भेजा गया था।

दुष्कर्म के आरोप में निरीक्षक गिरफ्तार, थाना प्रभारी पद पर रहते किया था अनाचार,जांच के बाद हुई गिरफ्तारी

जिस थाने में इंस्पेक्टर रहे वहीं की पुलिस ने राजेंद्र के खिलाफ धारा 376 के तहत केस दर्ज किया है। IG ने इस मामले का जांच का जिम्मा दुर्ग सीएसपी वैभव वैंकर को दिया था। पाया गया कि कई बार इंस्पेक्टर ने महिला से जबरन शारीरिक संबंध बनाए, अपने पद का धौंस भी दिखाया। मगर आरोपी से तंग आकर महिला ने शिकायत की जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।

#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha