‘द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा’ से साभार

जगदलपुर : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जगदलपुर में सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राईवेट लिमिटेड द्वारा लगभग 500 पदों हेतु 11 मई 2023 को प्रातः 9.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।

समस्त शासकीय-निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में वर्ष 2017 से 2022 तक उत्तीर्ण व्यवसाय विद्युतकार, फिटर, डीजल मैकेनिक, मशीनिष्ट, टर्नर, वेल्डर, मोटर मेकेनिक, टैक्टर मैकेनिक, टुल एंड डाई, पेन्टर जनरल एवं सीओई (आटोमोबाईल) में प्रशिक्षणार्थी उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होकर अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

#govtjobs #upsc #ssc #currentaffairs #gk #ssccgl #ias #jobs #governmentjobs #generalknowledge #ibps #india #knowledge #sarkarinaukri #rrb #ips #job #govtjob #civilservices #gkindia #study #banking #dailycurrentaffairs #govtexam #jobsearch #nda #education #upscprelims #rrbntpc #bankpo

Categorized in: