भोपाल : एमपी नगर थाने के पुलिसकर्मी को आम रोड पर अपने दो दोस्तो के साथ कार में बैठकर शराब पी रहे सीआईडी के इंस्पेक्टर को मना करना भारी पड़ गया। सीआईडी के इंस्पेक्टर इस पर इतना गुस्सा हुए कि उन्होनें मौके पर न सिर्फ पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार किया बल्कि थाने लाये जाने पर उसने पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की करते हुए उसे मारने के लिये भी दौड़े, लेकिन तीन-चार अन्य पुलिसकर्मियो ने उन्हें पकड लिया। दुर्व्यवहार की यह घटना थाने के सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ प्रियदर्शन (48) पीएचक्यू भोपाल में पदस्थ है, जो सीआईडी शाखा में टीआई हैं। रविवार देर रात करीब 11 बजे प्रियदर्शन प्रेस कॉम्प्लेक्स स्तिथ एक्सिस बैंक के सामने अपनी कार में बैठकर शराब पी रहे थे। उनके साथ दो दोस्त शिव सिंह और मंगल सिंह भी थे।

नाईट पैट्रौलिंग पर निकले पुलिसकर्मियों ने उन्हें शराब पीता देख सार्वजनिक स्थान की बात कहते हुए शराब पीने से मना किया। इस बात से प्रियदर्शन गुस्सा हो गये और पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करना शुरु कर दिया। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना थाने में दी और सिद्धार्थ को थाने लेकर आ गए। थाने आने के बाद प्रियदर्शन ने पुलिसकर्मी खेतान सिंह से धक्का-मुक्की शुरु कर दी, इतना ही नहीं वह उसे मारने के लिये लपके, लेकिन अन्य पुलिसकर्मियो ने प्रियदर्शन पकड़ लिया। बाद में थाना पुलिस ने सिद्धार्थ प्रियदर्शन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

#cid #dayanandshetty #abhijeet #daya #adityasrivastava #cidians #anshasayed #shivajisatam #purvi #cidabhijeet #wewantcidseason #acppradyuman #comebackcid #ciddaya #cif #hrishikeshpandey #wewantcidback #abhijeetcid #adityasrivastav #drtarika #abhirika #shraddhamusale #shreya #janvichheda #savecid #sachin #seniorinspectorabhijeet #cidpurvi #drsalunkhe #cidshreya