Hero Lectro H3 and H5: भारतीय इलेक्ट्रिक साइकिल बाजार में हीरो लेक्ट्रो (hero lectro) ने अपनी दो बेहतरीन साइकिल H3 और H5 को पेश किया है। ये GEMTEC-पॉवर्ड मॉडल हैं और बहुत ही आकर्षक हैं। इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको लंबी रेंज के साथ ही कई बेहतरीन और एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाता है।

No description available.

बेहतरीन तकनीक पर आधारित नई इलेक्ट्रिक साइकिल को अगर आप खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये दोनों साइकिल आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इस रिपोर्ट में आज हम आपको इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

Hero lectro H3 and H5 की कम है कीमत और रेंज है ज्यादा
कंपनी ने हीरो लेक्ट्रो एच3 (H3) इलेक्ट्रिक साइकिल को बाजार में 27,499 रुपये की कीमत पर लांच किया है। वहीं एच5 (H5) की कीमत 28,499 रुपये रखी गई है। इन दोनों ही इलेक्ट्रिक साइकिल में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कंपनी एलईडी डिस्प्ले के साथ ही 250W का बीएलडीसी रियर हब मोटर ऑफर करती है। इसमें आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड भी मिल जाता है।

इसमें IP67 ली-आयन 5.8Ah इंट्यूब बैटरी पैक लगाया गया है। आप इसमें लगे बैटरी पैक को 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। वहीं एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसे 30 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं। कंपनी ने H3 ई-साइकिल को दो कलर ऑप्शन्स क्रमशः ब्लिसफुल ब्लैक-ग्रीन और ब्लेज़िंग ब्लैक-रेड के साथ और H5 ई-साइकिल को ग्रूवी ग्रीन और ग्लोरियस ग्रे कलर ऑप्शन के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है।

एडवांस फीचर्स के साथ आती है Hero lectro H3 and H5
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में एलईडी डिस्प्ले लगाया गया है। कंपनी ने बाजार में इन दोनों मॉडल को ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ उतारा है। इसके अलावा इस साइकिल में आपको कार्बन स्टील फ्रेम और डस्ट-प्रोटेक्शन गारंटी भी मिल जाती है। कंपनी की इन दोनों साइकिल को i-Smart ऐप के ज़रिए स्मार्टफोन से कनेक्ट भी किया जा सकता है।

इससे राइडर को अपने राइड को ट्रैक करने की सुविधा भी मिल जाती है। इसके साथ ही इस ऐप की मदद से स्पीड, डिस्टेंस समेत कई अन्य जानकारियों को भी आप ले सकते हैं।

#heroelectric #ev #electricvehicle #ather #hero #greenmobility #tatanexonev #electriccycle #makethesmartmove #olaelectric #tesla #electricvehicles #evnews #makethefuture #electric #india #greenindia #electricbike #x #switchtoelectric #heroelectricscooter #elonmusk #smartmove #mahindra #pollutionfree #revoltrv #futuremobility #electricmobility #bajajchetak #heromotocorp

Categorized in: