नई दिल्ली. इन दिनों पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ता जा रहा है. खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लोग ज्यादा पसंद करने लगे हैं. हालांकि पेट्रोल स्कूटरों की मांग में भी कोई बड़ी कमी नहीं आई है और अभी भी कंपनियां इन स्कूटरों के नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं. लोग इन्हें भी पसंद कर रहे हैं. अब ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा सही है या पेट्रोल ये असमंजस बना ही रहता है.
अब ऐसे में सवाल है कि यदि आप भी स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और इलेक्ट्रिक व पेट्रोल के बीच कंफ्यूज हैं तो आपका ये असमंजस आसानी से दूर हो सकता है. इसके लिए हमें 4 बातों का ध्यान रखना होगा और फिर हम एक सही निर्णय ले सकेंगे.
कितने किमी. की हर दिन ड्राइवः इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने से पहले ये हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि आपकी हर दिन की ड्राइव कितने किमी. की है. यदि आप 70 किमी. से ज्यादा हर दिन स्कूटर ड्राइव करते हैं तो आपके लिए एक बेहतर विकल्प पेट्रोल स्कूटर होगा.
आसपास चार्जिंग पॉइंट्सः आपके क्षेत्र में कितने चार्जिंग स्टेशंस हैं ये भी ईवी को खरीदने से पहले ध्यान में रखना चाहिए. यदि आपके इलाके में चार्जिंग पॉइंट्स नहीं हैं तो इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना आपके लिए नुकसान का सौदा भी हो सकता है.
मौसम के हालः किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर बड़ा असर उस इलाके के मौसम से पड़ता है. यदि आप बेहद ठंडे या बेहद गर्म, इन दोनों में से किसी भी मौसम वाले इलाके में रहते हैं तो इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको परेशान कर सकता है.
कितनी सवारीः इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले ये भी देखें कि एक बार में आपके स्कूटर पर कितने लोग ट्रैवेल करेंगे. वैसे तो ई स्कूटर्स टू सीटर होते हैं लेकिन दो लोगों के बैठने पर इनकी रेंज काफी कम हो जाती है.