धीरेन्द्र वर्मा
पाटन : ग्राम मर्रा का एकलव्य युवा संगठन मे गज़ब का जोश और ऊर्जा देखने को मिल रहा है , यंहा का युवा अपने काम से अपनी अलग हि पहचान बना रहे है , एकलव्य युवा संगठन का हर युवा हर रविवार को श्रम दान करता है , ये युवा गांव मे सफाई अभियान का कार्यक्रम करते है , हर किसी के जन्मदिन पर पेड़ लगाते है ,
गांव के दुकानदारों को डस्टबिन वितरित करते है, अगर किसी गरीब के घर शोक का कार्यक्रम हो तो एकलव्य युवा संगठन का प्रत्येक सदस्य चावल सब्जी इक्कठा करके गरीबो की सहयोग करते है एकलव्य युवा संगठन का उद्देश्य है की गांव के अंतिम लोगो तक उनका सहयोग करना शासन की योजनाओं को बताना जिससे की उनको ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं का फायदा मिल सके,
एकलव्य युवा संगठन का अध्यक्ष गिरधर सोनवानी बताते है की उनका उदेश्य किसी तरह का राजनीति करना नही है उनके संगठन का उद्देश्य लोगो को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है ,साफ सफाई क प्रति जागरूक करना है जिससे की गांव के लोग स्वस्थ और बेहतर ज़िंदगी जी सके