नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानीदिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक युवक की उसके ही दो रिश्तेदारों ने गला घोंट कर हत्या कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने इस युवक को एक वैन में डालकर दो किमी दूर कोंडली के नाले में फेंक दिया। वारदात मंगलवार रात की है। सुबह शव मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी के बहनोई और उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने प्रापर्टी के विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच करते हुए गाजियाबाद के विजय नगर इलाके से एक युवक नौशाद को गिरफ्तार किया गया।

उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि उसके साले इमरान के साथ प्रापर्टी को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस की जांच में सामने आया कि नौशाद व इमरान का चचेरा भाई मकरुद्दीन के अलावा इमरान की दो बहनें इस फ्लैट को कब्जाना चाहती थी डीसीपी ईस्ट अमरुथ गुगुलोथ के मुताबिक बहनोई इमरान का गला घोंटने के बाद मकरुद्दीन ने वैन चालक गौरव की मदद से शव को ठिकाने लगा दिया।

उन्होंने बताया कि इस वारदात में मृतक इमरान की दो बहनों नरगिस और नसरीन की भूमिका भी प्रमाणित हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक इमरान अविवाहित होने के साथ ही बेरोजगार भी था।

#hanged #abs #art #tris #bis #weaponstraining #delts #selfdefense #backmuscles #bjjover #bodybuildingover #groundandpound #arms #bareknuckle #tiedup #shoulders #streetfight #hung #striking #hangedman #strangled #legs #chokedout #chokes #calves #bloodchokes #death #blackandwhite #thighs #chokedtosleep

Categorized in: