चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए मौजूदा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताओं में बदलाव करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में ग्रुप सी पदों के लिए जहां-जहां शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा (बिना किसी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या आईटीआई) है। अब इसके स्थान पर शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा व समकक्ष होगी।

मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द ही न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विभागीय नियमों में संशोधन कर अधिसूचना जारी करें।

Categorized in: