नई दिल्ली : गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक छात्रा से कनाडा में पढ़ाई के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता गीता कॉलोनी निवासी धरना प्रुथी का आरोप है कि उसके दोस्त ने अपने भाई व बहन सहित पांच लोगों ने मिलकर कॉलेज में दाखिला दिलाने, वीजा व टिकट के नाम पर उससे करीब 21 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। पीड़िता ने बताया कि वह ग्रेजुएशन के बाद कनाडा से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहती थी।

उसने अपने स्वजन व दोस्तों को इसके बारे में बताया। स्वजन कनाडा भेजने को तैयार हो गए। उसने बताया कि दोस्त गौरव ने उससे कहा था कि उसकी बहन कनाडा के कॉलेज में प्रवेश दिलवा देगी। दिसंबर 2021 में उसने गौरव के जरिये उसकी बहन वोनिशा अरोड़ा से बातचीत की तो उसने मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज वॉट्सएप पर मांगे और करीब 18 लाख रुपये का खर्चा बताया। उसके मांगने पर उसने अग्रिम भुगतान के रूप में एक लाख रुपये भी भेज दिए। फिर वोनिशा ने उसे कनाडा के आइबीटी कॉलेज में दाखिले के बारे में बताया और जल्द वीजा व टिकट भेजने के लिए कहा। इस दौरान जुलाई 2022 तक दाखिले का समय बीत गया। इसे लेकर वह लगातार वोनिशा को फोन करती रही। एक अगस्त 2022 को वोनिशा ने उसे मलेशिया का वीजा व टिकट दिया और कहा कि भारत से सीधे कनाडा का वीजा नहीं मिल रहा है। मलेशिया से वीजा आसानी से मिल जाएगा। वह एक अगस्त को अपनी सहेली रश्मीत कौर के साथ मलेशिया चली गई। वहां वोनिशा का भाई दीक्षांत मिला और एक सप्ताह में कनाडा भेजने का दावा किया। वह कनाडा का वीजा मिलने का इंतजार करने लगी। इस दौरान आरोपित पीड़िता से रुपये की मांग करते रहे। 12 जनवरी 2023 तक वह मलेशिया में रही। इस दौरान पीड़िता व उसके परिजनों ने वोनिशा पर दबाव डाला।

#googlenews #google #news #technology #technews #googlepixel #googleupdates #googlesearch #seo #digitalmarketing #android #googleads #googleupdate #tech #marketing #googleindia #socialmedia #googletechnology #technologynews #india #searchengineoptimization #onlinemarketing #digitalmarketingtips #bbc #instagram #trending #marketingdigital #googlechrome #seonews #pixel