संस्था, अवाम ए हिन्द द्वारा असहाय जरूरतमंदों एवं मरीजों के परिजनों को भोजन वितरण, होली पर्व एवं दूसरे तीसरे दिनों में भी संस्था जरूरतमंदों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु तैयार व तत्पर : मो. सज्जाद खान, संस्थापक
संस्था अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में चलाये जा रहे सुपोषण अभियान के तहत स्थानीय शासकीय डी.के.एस अस्पताल, रायपुर में छत्तीसगढ़ अंचल एवं दीगर अन्य प्रांतों से इलाज कराने कराने आए मरीजों तथा उनके परिजनों तथा शहर के विभिन्न क्षेत्र, फुटपाथ में एकाकी जीवन व्यतीत करने वाले असहाय, लाचार, जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन सेवा कार्य के आज 1073वां दिन पूर्ण करते हुए नियमित रूप से दोनों वक्त निःशुल्क भोजन वितरण की व्यवस्था कर अपनी सेवाएं देते चली आ रही है।
संस्थापक मो. सज्जाद खान ने बताया कि, होली पर्व के अवसर पर जब शहर की अधिकतम दुकानें, होटलें दो तीन दिन बंद रहने की स्थिति में भी संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों, अस्पतालों, चौक चैराहों तथा अस्पतालों में मरीजों के परिजनों, जरूरतमंदों, वृद्ध एवं मासूम बच्चों तक पहुंच कर उन्हें भोजन, पानी, दूध इत्यादि आवश्यक वस्तुएं मुहैय्या कराया जायेगा।
आज संपन्न हुए कार्य में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ सैय्यद जाकिर हुसैन, जुबैर खान, फराज खान, राजकुमार साहू इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी