Geeta Maa : ने कपिल से बात करते हुए टेरेंस लुईस के अफेयर को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो रहा है. ‘द कपिल शर्मा शो’ में आए दिन नए-नए मेहमान आकर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा ऐसा खुलासा करते हैं कि उनका बयान सुर्खियों में छा जाता है. हाल ही में कपिल के शो पर ‘इंडियाज बेस्ट डांसर्स सीजन 3’ के जज सोनाली बेंद्रे, गीता मां और टेरेंस लुईस पहुंचे. इस दौरान गीता मां ने कपिल से बात करते हुए टेरेंस लुईस के अफेयर को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब कपिल ने टेरेंस से पूछा कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की है.

the kapil sharma show geeta kapoor reveals on terence lewis affair choreographer reacts this bud | जब मैं टेरेंस के घर गई तो वहां एक लड़की थी...' गीता कपूर ने कोरियोग्राफर के

कपिल ने पूछा टेरेंस से शादी को लेकर सवाल

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सितारों से अक्सर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा सवाल पूछ लेते हैं कि सितारों का उस वक्त कुछ भी कहना सुर्खियों में छा जाता है. हाल ही में कपिल के शो में आए मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस से कपिल शर्मा ने पूछा कि आपने अभी तक शादी क्यों नहीं की? इस सवाल का जवाब देते हुए टेरेंस ने मजाक करते हुए कहा- ‘तुम्हारे जैसा कोई लड़का ढूंढ रहा हूं.’

https://www.instagram.com/reel/CqVv3Koh_PQ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=22e03f3b-ef99-4fd7-a73f-e181b331c06b

गीता मां ने खोली पोल

टेरेंस के ये कहते ही तुरंत गीता मां ने अपनी जुबान खोल दी. गीता मां ने कहा- ‘मैंने तेरे घर पर किसी को देखा था. मैं नाम तो नहीं बता सकती लेकिन एक दिन मैं इसके घर गई थी और मुझे एक लड़की दिखी थी.’ जय भानुशाली तभी गीता मां से उस लड़की का नाम बताने को कहते हैं तभी गीता मां कहती हैं- ‘तेरी पोल खोलूं क्या?’

https://www.instagram.com/p/Cqa6ww7tFFh/?utm_source=ig_embed&ig_rid=50936b80-e761-4424-8745-3d29e5fe6ec0

सोनाली बेंद्रे से कपिल ने किया फ्लर्ट

Sonali Bendre Upset with Kapil Sharma on 'The Kapil Sharma Show'"

इसके शो में कपिल ने सोनाली बेंद्रे के साथ भी फ्लर्ट करते नजर आए. कपिल ने सोनाली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें पॉपुलैरिटी एक साबुन के विज्ञापन से मिली थी. इन्हें उस विज्ञापन में देखने के बाद ही लोगों ने साबुन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था.

 

Categorized in: