CG Board Result 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम बुधवार घोषित होगा. बता दें कि परीक्षा परिणाम बुधवार को ऑनलाइन जारी किए जाएंगे तो चलिए हम बताते हैं. एक छात्रवृत्ति योजना के बारे में जो 10वीं पास करने के बाद बेहद फायदेमंद होगी…
बता दें कि सीजी सरकार की एससी / एसटी / ओबीसी छात्रों के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से आपको वित्तीय सहायता मिलेगी.
क्या है Matric Scholarship Scheme for SC / ST / OBC Students योजना?
Matric Scholarship Scheme for SC / ST / OBC Students योजना के तहत ओबीसी/ एसटी/एससी वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलती है. यह राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तहत चलाया जाता है. इसके चलते एसटी/एससी और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को योजना से छात्रवृत्ति मिली है.
एसटी/एससी के छात्र-छात्राओं को इतनी मिलती है छात्रवृत्ति
योजना के तहत एसटी/एससी वर्ग के छात्र-छात्राओं को सालाना 3800 रुपये प्रदान किए जाते हैं. जो हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. जो छात्र छात्रावास में नहीं रह रहे हैं. उन्हें इस योजना से 2250 रुपये की छात्रवृत्ति मिलती है.
ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को इतनी मिलती है छात्रवृत्ति
वहीं ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को 11वीं कक्षा में 1000 रुपये और 12वीं कक्षा में 1100 रुपये छात्रावास में रहकर पढ़ाने के लिए दिए जाते हैं. साथ ही छात्रावास में न रहने पर 11वीं कक्षा में 600 रुपये और 12वीं कक्षा में 700 रुपये प्रति वर्ष मिलते हैं.
क्या है इस योजना की पात्रता?
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र आवेदन करने के तभी पात्र होंगे. जब उनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक न हो. वहीं ओबीसी वर्ग के छात्रों के परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
कैसे करें छात्रवृत्ति के लिए रजिस्टर
अब आपके मन में सवाल होगा कि सीजी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया क्या है? तो चलिए हम आपको इसके बारे में भी बता देते हैं…
ऐसे करें छात्रवृत्ति के लिए रजिस्टर
-छात्रवृत्ति के लिए पंजीकरण करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के CG State Scholarship Portal पर जाएं. -वेबसाइट के होम पेज पर आपको “एप्लीकेशन” में “Register Yourself” लिंक पर क्लिक करना होगा. -इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करें और पूछी गई सभी जानकारियां भरें. -सभी जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और “Register” पर क्लिक करें. -इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. -लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी में अपना स्कूल कोड और पासवर्ड में स्कूल पासवर्ड डालें. -इस तरह आप मुख्य पृष्ठ पर साइन इन हो जाएंगे. -अब अपनी संबंधित छात्रवृत्ति योजना 2023 को चुनकर आवेदन पत्र भरें.