मुंबई. सिनेमा की दुनिया में हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की जोड़ी को खास माना जाता है. शादी के 43 साल बाद भी दोनों का चार्म बना हुआ है. हालांकि हेमा से धर्मेंद्र ने दूसरी शादी की थी और कई बार हेमा पर धर्मेंद्र का घर तोड़ने का भी आरोप लग चुका है. हाल ही में शादी के 43 साल पूरे होने के बाद हेमा ने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र संग अपनी शादी और प्यार पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि यदि उनकी धर्मेद्र के साथ पारम्परिक तरीके से शादी होती तो जिंदगी ही कुछ और होती.
बीते दिनों ही हेमा और धर्मेंद्र की शादी को 43 साल हुए थे और इस मौके पर हेमा ने धर्मेंद्र के साथ अपने खास फोटो साझा किए थे. हाल ही धर्मेंद्र ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में धर्मेंद्र संग शादी और जिंदगी को लेकर अपनी बात रखी. बता दें हेमा और धर्मेंद्र की शादी साल 1980 में शादी हुई थी. हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं आहना और ईशा देओल.
शायद आज मैं कुछ…
हेमा ने अपनी शादी को लेकर कहा, ‘प्यार एक ऐसी चीज है, जिसमें आप किसी के साथ जुड़ जाते हैं, आप उन्हें पसंद करते हैं और फिर यह हमेशा रहता है. पारम्परिक होना शायद मेरे लिए नहीं बना था और यही कारण है कि मैं अपनी जिंदगी में इतना कुछ कर रही हूं. अगर मेरी शादी पारम्परिक होती तो मैं शायद कुछ नहीं होती. आज मैं फिल्में और डांस कर रही हूं, अलग-अलग जगहों पर जा रही हूं, राजनीति से जुड़ी हूं, यह शायद पारम्परिक जिंदगी में नहीं होता.’ हेमा ने अपनी शादी 43वीं सालगिरह पर अपने दिल की बात कही थी. उन्होंने लिखा था, ‘मैं आप सभी की निजी तौर पर शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हमारी मैरिज एनिवर्सरी पर इतना प्यार दिया. 43 साल की यह यात्रा बेहद खूबसूरत रही और हम ऐसे ही आगे अपनी यात्रा को जारी रखेंगे.’
बता दें कि धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से साल 1954 में शादी की थी. इस शादी से उनके 4 बच्चे हैं, जिनमें सनी, बॉबी, अजिता और विजेता शामिल हैं. धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए ही हेमा से शादी की थी. दोनों को साथ काम करने के दौरान प्यार हुआ था. उधर, जल्द ही सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी होगी. करण अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से शादी कर रहे हैं. इनकी शादी के फंक्शन 16 से 18 जून को मुंबई में होंगे. माना जा रहा है कि इस शादी में बीते कई सालों से चले आ रहे गिले शिकवे दूर हो जाऐंगे और हेमा बेटियों संग अपने पोते की शादी में शिरकत करेंगी.