Honda CD100 : 90 की दशक की युवाओं के दिलो की धड़कन Honda CD100 आ रही है नए अवतार में, धमाकेदार फीचर्स से Yamaha RX100 से करेंगी जंगी मुकाबला। हीरो मोटोकॉर्प और होंडा की पार्टनरशिप के बाद भारतीय बाजार में हीरो होंडा CD100 पहला प्रोडक्ट था. ये मोटरसाइकिल इतनी जोरदार थी कि लगभग हर भारतीय ने कभी ना कभी इसे खरीदने का सपना देखा था.
उस समय की ये आइकॉनिक बाइक अपनी मजबूती और किफायत के चलते बेहद पसंद की जाती थी और होंडा के लिए CD100 आंख का तारा बन गई थी. ये बाइक हीरो स्प्लैंडर जितनी ही पसंद की गई और अब होंडा चीन में इस मोटरसाइकिल को वापस लेकर आई है और इसे होंडा CG125 स्पेशल नाम से लॉन्च किया गया है.
बहुत जल्द होंगी Honda CD100 की एंट्री
प्राप्त जानकारी अनुसार Honda ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए ये कहां था की आने वाले समय में भारतीय लोगों के लिए कई सारी बेहतर माइलेज और कम दाम वाली बाइक लॉन्च करेगी। अगर हम बात करें चीन में लॉन्च हुई बाइक की तो भारतीय मूद्रा के हिसाब से 90 हजार के आस-पास में यह बाइक वहां बिक रही है। Honda Cd100 2023 को लेकर आधिकारीक तौर पर कंपनी ने कोई ऐलान नहीं किया हैं। ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है की 2023 के अंत तक Honda अपनी नई बाइक को लॉन्च कर सकती हैं।
Honda CD100 में किये जायेंगे बदलाव
जैसा की आपको बता दे की Honda CD100 के नए अवतार में बहुत से बदलाव किये जायेंगे। इसके इंजन में भी बदलाव देखने मिल सकता है पहले से ज्यादा और दमदार इंजन के साथ कंपनी इसको पेश कर सकती है। Honda CD100 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको बहुत से डिजिटल फीचर्स देखने मिल सकते है।
Honda CD100 की कीमत
जापान की बाइक निर्माता Honda की चीन एफिलिएट कंपनी वुयांग होंडा ने हाल में चीन में CG125 लॉन्च की है। जिसे भारत में CD100 का नया अवतार माना जा रहा है। इसकी शुरूआती कीमत 89,800 रुपये एक्स शोरुम हो सकती है। है। कंपनी इस बाइक को रेट्रो लुक, ड्यूल टोन में अलॉय व्हील के साथ पेश करेगी। साथ में सेफ्टी फीचर्स के लिए ABS ब्रेकिंग सिस्टम होगा। फिलहाल कंपनी ने इसके भारत में लॉन्च होने की डेट का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि 2024 की शुरूआत में यह बाइक भारतीय बाजार में उपलब्ध हो सकती है।
#cd #herohondacd #ss #herohonda #modified #sskerala #lover #ssmodified #keralabikers #keralabiketrip #vintagebike #vintagebikes #vintagebikers #vintagebikerestoration #vintagebikerring #vintagebikelove #vintagebiker #vintagebikeparts #vintagebikeshop #vintagebikesandparts #vintagebikeride #vintagebikethailand #keralabikeriders #vintagebikerjacket #vintagebikeshow #keralabikes #boy #bikecar #the #it #vintage #bike #bikelovers #bikelife #keralabikelovers #bikersofinstagram #bikeride #hero #rx #biker #kerala #stroke #splendor #vintagbikeking #no #oil #ssloverz #only #forgot #shut #petrol #vintagbike #fill #motorcycle #daysofflorals #moodygrams #honda #karnatakafocus #karnataka #karnatakatourism