Honda की ये धासु बाइक जल्द ही करेगी मार्केट से Bullet का पत्ता साफ, तूफानी फीचर्स के साथ दिखेगा तगड़ा लुकहोंडा की अपकमिंग 350cc वाली बाइक का डीलर शोकेस किया गया है। 350cc रेंज में अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए, होंडा अगले महीने एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार कर रही है। रेसर स्टाइल के साथ आने वाली इस बाइक को नियो-रेट्रो लुक दिया गया है। तो चलिए इस बाइक के बारे में जानते हैं।
हौंडा जल्द ही करेगी मार्केट से Bullet का पत्ता साफ Honda की ये धासु बाइक जल्द ही करेगी तूफानी फीचर्स के साथ दिखेगा तगड़ा लुकहोंडा की अपकमिंग 350cc वाली बाइक का डीलर शोकेस किया गया है। 350cc रेंज में अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए, होंडा अगले महीने एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार कर रही है। रेसर स्टाइल के साथ आने वाली इस बाइक को नियो-रेट्रो लुक दिया गया है। तो चलिए इस बाइक के बारे में जानते हैं।
Honda की इस बाइक में मिल सकते हैं लेटेस्ट फीचर्स
CB350 कैफे रेसर नियो रेट्रो लुक के साथ देखने को मिलता है। इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गोल हेडलैंप, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट, क्रोम फिनिश एग्जॉस्ट, एलॉय व्हील, स्मार्टफोन चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, एक ऑल-एलईडी सेटअप और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।
Honda की इस बाइक में मिलेगा जबरदस्त 350cc वाला इंजन
होंडा की 350cc कैफे रेसर में सीबी350 वाला ही इंजन इस्तेमाल होगा। यह इंजन 5500 आरपीएम पर 21.07 पीएस की पावर और 3000 आरपीएम पर 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बेहतर सपोर्ट के लिए इस बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच, डुअल चैनल ABS, Honda Selectable Torque Control और Honda Smartphone Voice Control System दिया जा सकता है।
Honda CB350 की कीमत
होंडा CB350 बाइक को 2.2 लाख रुपये से 2.3 लाख रुपये के बीच होने की लाया जा सकता है। इसके मौजूदा बाइक की कीमत 2.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अब देखना है कि कंपनी इसे किस कीमत पर उतारती है। बता दें कि Honda ने सितंबर 2020 में CB350 को वापस लॉन्च किया था। शुरुआती महीनों में, इसे बाइक के शौकीनों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
बाद में फरवरी 2021 में, Honda ने CB350 पर आधारित एक स्क्रैम्बलर संस्करण लॉन्च किया, जिसे CB350 RS कहा गया। वहीं, कंपनी 350cc में एक और बाइक भी लॉन्च करने की तैयारी में है। अपने सेगमेंट में यह बाइक रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिलों से मुकाबला करेगी।