IPL 2023 : के 8वें मुकाबले में बुधवार रात शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स पर रोमांचक जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। पंजाब दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

IPL 2022 Points Table: पंजाब के किंग्स ने दिखाई अपनी पावर, गुजरात से 2  पॉइंट छीनकर दिया दूसरों को सिरदर्द | IPL Points Table 2022, Standings after  Gujarat Titans vs Punjab Kings

आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में बुधवार रात शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स पर रोमांचक जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम चार प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। पीबीकेएस के अलावा हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ही ऐसी टीम रही है जिसने अभी तक अपने पहले दो मैच जीते हैं। वहीं इस हार के साथ संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स चौथे पायदान पर खिसक गई है।

IPL 2023 Points Table: पंजाब की जीत के साथ ही प्वाइंट्स में हुआ बड़ा  फेरबदल, RR को लगा बड़ा झटका

पंजाब किंग्स की यह टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ पंजाब का नेट रन रेट 0.311 का है और वह दूसरे पायदान पर है। गुजरात की टीम का नेट रन रेट ज्यादा होने की वजह से वह टॉप पर है। हार्दिक पांड्या की टीम का पहला दो मैच जीतने के बाद नेट रन रेट 0.700 का है। इस सूची में तीसरे पायदान पर फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है जिसने अपने पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी। आज आरसीबी का दूसरा मैच केकेआर के खिलाफ है, अगर टीम यह मैच भी जीने में कामयाब रहती है तो वह निसंदेह टॉप पर पहुंच जाएगी।

बात मुकाबले की करें तो, राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन के अर्धशतकों की मदद से पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर 197 रन लगाने में कामयाब रही। इस स्कोर का पीछा करते हुए होम टीम 7 विकेट के नुकसान पर 192 ही रन बना पाई। नाथन एलिस को इस मैच में 4 विकेट मिले जिस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

 

Categorized in: