प्रभात महंती
महासमुंद : अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस 1 मई के अवसर पर समस्त मजदूर साथियों कि श्रम का सम्मान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के निर्देशानुसार महासमुंद कांग्रेस भवन में विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर एवं समस्त कांग्रेस जनों ने राजीव भवन महासमुंद में श्रमिको का सम्मान एवं बोरे बासी खाने का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम महासमुंद के श्रमिक भाईयो का सम्मान पुष्पमाला पहनाकर शाल पहना कर श्रीफल प्रदान कर के सम्मान किया गया एवं मुख्यमंत्री जी के द्वारा चलाए जा रहे श्रमिकों के लाभ के समस्त योजनाओं का वर्णन किया गया जैसे कि “मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक निशुल्क कार्ड योजना” “मिनीमाता महतारी जतन योजना” “मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना” “मेधावी छात्र छात्राओं शिक्षा प्रोत्साहन योजना” ऐसे अनेकों योजनाएं जिससे श्रमिक वर्ग को लाभ मिलता हो ऐसे योजनाओं के बारे में श्रमिकों को समझाया गया उसके लाभ कैसे लें उसका विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
आदरणीय भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री जी जैसे कहते हैं की “बोरे बासी खाके मनाबो श्रम तिहार गजब विटामिन ले भरे ए छत्तीसगढ़ आहार”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के आह्वान पर महासमुंद कांग्रेस कमेटी के द्वारा सामूहिक रूप से बोरे बासी खाने का इंतजाम किया गया और नारा लगाया गया “बांसी को ना टालो हंसी में,गजब विटामिन भरे हैं छत्तीसगढ़िया के बासी में” ऐसे भी वैज्ञानिकों ने छत्तीसगढ़ के बासी को सबसे पौष्टिक नाश्ता के रूप में मान्यता दिया है जिसे खाकर छत्तीसगढ़ वासियों को श्रम करने की ताकत मिलता है करोना काल में छत्तीसगढ़ वासियों को जो प्रतिरोधक क्षमता का राज भी बोरे बासी खाने से मिलता है,जिसके कारण से कारोना भी छत्तीसगढ़ में हावी नहीं हो सका अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़वासियों का प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छा रहा।
इस प्रकार बोरे बासी का महत्व को बताते हुए विधायक श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर ने बोरे बासी खाने का लाभ के बारे में जानकारी समस्त श्रमिक एवं कांग्रेसजनों को दिया।श्रमिक सम्मान एवं बोरे बासी खाने का आयोजन में मुख्य रूप से विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर,जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर,खिलावन बघेल बोर्ड उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन एवं शहर अध्यक्ष,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे,प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा,सोमेश दवे संयुक्त महामंत्री,महामंत्री गुरमीत चावला,पार्षद डमरुधर मांझी,एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,अनवर हुसैन,पिछड़ा वर्ग महामंत्री प्रदीप चंद्राकर,मेहुल सूचक,भूपेश पोपट, ब्रिजेन बंजारे,ममता चंद्राकर,डॉ.तरुण साहू,बसंत चंद्राकर,नितेंद्र बेनर्जी,निखिल चंद्राकर,हर्षित चंद्राकर,गोपी पाटकर,हुलास गिरी गोस्वामी,राजू साहू,मंडी उपाध्यक्ष गोविंद साहू,अनीश राजवानी,बलदेव बांदे,रमेश ठाकुर इत्यादि नेतागण कार्यक्रम में भाग लेकर बोरे बासी का लुत्फ उठाया।