IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 1 मार्च को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा मुकाबला देखने को मिलने जा रहा है। इस मैच में भारत के सामने केएल राहुल और शुभमन गिल में किसी एक को चुनने को लेकर माथापच्ची बनी रहेगी। हमने टीम इंडिया के नेट सेशन के दौरान राहुल और गिल दोनों को बैटिंग के लंबे प्रैक्टिस सेशन करते हुए पाया है जिससे यह उत्सुकता और बढ़ जाती है कि दोनों को एक साथ मौका मिलने जा रहा है या कौन इनमें खेलने जा रहा है।
रोहित के जोड़ीदार के तौर पर शुभमन गिल मिल सकते हैं
रोहित और राहुल द्रविड़ ने समय-समय पर केएल राहुल को बैक किया है लेकिन शुभमन गिल की फॉर्म और राहुल की खराब फॉर्म को भी बहुत लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में संभव है कि ओपन करते समय रोहित के जोड़ीदार के तौर पर शुभमन गिल देखने के लिए मिल जाएं। वैसे भी भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने राहुल को उप कप्तानी से हटाने के बाद एक संकेत दे दिया है। लेकिन केएल राहुल की बैकिंग करने के लंबे इतिहास को देखते हुए कुछ भी कहना इतना आसान नहीं है।
बदलाव करने की गुंजाइश बहुत ज्यादा नहीं है
वहीं तीसरे मैच में गिल को अगर मौका देना है तो यही टेस्ट मैच उनके लिए ठीक होगा क्योंकि वे उसके बाद एक टेस्ट मैच और खेल पाएंगे जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने के लिए उनको विश्वास भी देगा। भारतीय टीम में कोई और बदलाव करने की गुंजाइश बहुत ज्यादा दिखाई नहीं देती है क्योंकि श्रेयस अय्यर को चोट के बाद वापसी करने का फायदा मिलने जा रहा है तो केएस भरत भी बहुत ज्यादा प्रभावशाली ना लगने के बावजूद दिल्ली टेस्ट मैच की अंतिम पारी में कुछ कॉन्फिडेंट शॉट खेलकर अपने लिए बहुत कॉन्फिडेंस ले गए हैं।
उमेश यादव को भी मौका मिल सकता है
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम की जान उसके तीन स्पिनर रहे हैं और बल्लेबाजी व गेंदबाजी के रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल एक बार फिर से अपनी पूरी क्षमता के साथ इंदौर में उतरने के लिए तैयार है। तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद शमी संभाल लेंगे लेकिन उनके जोड़ीदार के तौर पर उमेश यादव की एंट्री देखने को मिल जाती है तो बहुत आश्चर्य नहीं होना चाहिए क्योंकि वह भारत के काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और इन पिचों पर उनकी बॉलिंग बहुत अच्छी रहती है। मोहम्मद सिराज ने मोहम्मद शमी की तुलना में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में काफी कम सफलता पाई है और उमेश यादव का काम एक स्पेशलिस्ट टेस्ट प्लेयर हैं। उनके पिता का हाल में देहांत हुआ है लेकिन वे अब टीम के लिए उपलब्ध हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार हो सकती है- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव