नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई ने बैंगलोर को उसके होम ग्राउंड पर 8 रन से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धाति 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए, जिसके जवाब में बैंगलोर की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना पाई. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर का होम ग्राउंड हैं और आरसीबी की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है. ऐसे में बैंगलोर के होम ग्राउंड पर आरसीबी को जबरदस्त स्पोर्ट मिलता है, लेकिन सोमवार को इस मुकाबले का नजारा बिल्कुल अलग था. बैंगलोर के होम ग्राउंड पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गूंज सुनाई दी. फैंस शुरुआत से ही धोनी..धोनी के नारे लगा रहे थे और हर विकेट के गिरने के बाद वी वांट धोनी चिल्ला रहे थे. हालांकि, धोनी काफी बाद बल्लेबाजी को आए. चेन्नई की पारी की आखिरी जब दो गेंद बची थीं, तब धोनी बल्लेबाजी को आए थे और फैंस धोनी..धोनी चिल्लाने लगे थे. धोनी के क्रीज पर आते ही सिर्फ धोनी, धोनी सुनाई दे रहा था. इस दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने फैंस के धोनी, धोनी के नारों पर जिस तरह का रिएक्शन दिया, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
चेन्नई सुपर किंग्स को पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा के रूप में छठा झटका लगा था. इसके बाद धोनी बल्लेबाजी को आए थे. धोनी के क्रीज पर आते ही फैंस धोनी, धोनी के नारे लगाने लगे. पूरे स्टेडियम से बस धोनी, धोनी की आवाज सुनाई दे रही थी. वहीं स्टैंड में मौजूद अनुष्का शर्मा, जो बैंगलोर का समर्थन करने के लिए मैदान पर आई थीं, वो भी अपनी खुशी रोक नहीं पाई और फैंस द्वारा धोनी के नारों पर उन्होंने कहा कि फैंस उससे प्यार करते हैं. अनुष्का का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बात अगर मुकाबले की करें तो डेवोन कॉनवे की 45 गेंदों में 83 रनों की पारी और शिवम दुबे की 52 रनों की पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए. इसके जवाब में बैंगलोर के लिए फॉफ डु प्लेसिस ने 33 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों पर 76 रन बनाए जिसके दम पर बैंगलोर ने 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए. बैंगलोर इस मैच में एक समय जितती हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन चेन्नई ने दमदार वापसी की और मैच अपने नाम किया.