Reliance Jio 388 Days Validity Recharge Plan : आपके 1 महीने का मोबाइल रिचार्ज कब पूरा हो जाता है, यह पता ही नहीं चलता. और फिर से वही ₹250 वाला 1 महीने का रिचार्ज कराना पड़ता है. ऐसी स्थिति में अगर आप भी बार-बार रिचार्ज कराने से परेशान हो गए हैं, तो ऐसे यूजर्स के लिए Reliance Jio Telecom Company ने एक खास रिचार्ज प्लान शुरू किया है. जिओ के इस रिचार्ज प्लान को एक बार कराने पर 1 साल तक रिचार्ज कराने के झंझट से छुटकारा मिलेगा. चलिए जानते हैं Reliance Jio के इस खास Recharge Plan के बारे में-

भारत में JIO एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी है, जो अपने यूजर्स को काफी किफायती दामों में बेहतरीन रिचार्ज प्लान देती है. इसलिए भारत में रिलायंस जिओ के सबसे ज्यादा यूजर्स है. रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए 388 दिनों की वैलिडिटी वाला खास रिचार्ज प्लान (Jio Long Validity Recharge Plan) शुरू किया है. यह प्लान उन्हें यूजर्स के लिए शुरू किया गया है जो हर महीने रिचार्ज कराने से परेशान हो गए हैं. इस रिचार्ज प्लान को करने के बाद यूजर को रोजाना ₹8 से भी कम खर्च पड़ेगा.

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ के खास रिचार्ज प्लान के बारे में बात करें तो इसमें यूजर्स को 388 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. वहीं अन्य टेलीकॉम कंपनियां केवल 365 दिनों की वैलिडिटी देती है. साथ ही इस रिचार्ज प्लान में 75GB का एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा फ्री में मिलता है.

Reliance Jio 388 Days Validity Recharge Plan
हम जिस 388 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत ₹2999 है. जिसमें आपको 388 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2.5GB इंटरनेट और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधा मिलती है. इसके अलावा जिओ के इस रिचार्ज प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud मोबाइल एप्लीकेशन का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

5G क्षेत्र में मिलेगा अनलिमिटेड 5G इन्टरनेट
आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने देश के अधिकतर शहरों में अपनी 5G सेवाओं को शुरू कर दिया है. अगर आपके पास भी 5G स्मार्टफोन है और आपके शहर में भी रिलायंस जिओ की 5G सेवाएं शुरू कर दी गई है, तो आपको ऊपर दिए गए रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड हाई स्पीड 5जी इंटरनेट भी मिलेगा. रिलायंस जिओ के 388 दिनों वाले वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान में आप 5जी अनलिमिटेड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं.

#reliance #mukeshambani #jio #ambani #reliancejio #india #dhirubhaiambani #nitaambani #akashambani #ishaambani #anantambani #antilia #shlokamehta #ambaniwedding #kokilabenambani #radhikamerchant #reliancefoundation #neetaambani #ambanifamily #akustoletheshlo #nifty #aliabhatt #stockmarket #relianceindustries #anandpiramal #mumbai #akashambaniwedding #sensex #janhvikapoor #bollywood

Categorized in: