-कभी ऐश्वर्या से होती थी तुलना

मुंबई : बालीवुड की दुनिया में कई स्टार्स ऐसे रहे जो कुछ ही दिनों में फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए। ऐसी ही लोगों में एक सलमान खान की हिरोइन स्नेहा उल्लाल का नाम भी शामिल है। फिल्म में स्नेहा को सुपस्टार सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला। यहां तक कि उन्हें दूसरी ऐश्वर्या भी कहा जाने लगा था। बता दें कि स्नेहा लकी नो टाइम फॉर लव फिल्म में सलमान के साथ नजर आईं थी। बड़े पर्दे पर अभिनेत्री को देखते ही दर्शकों को ऐश्वर्या की झलक उनमें दिखाई देने लगी। धीरे-धीरे लोग उन्हें ऐश्वर्या की हमशक्ल कहकर पुकारने लगे,लेकिन कुछ समय बाद ही स्नेहा फिल्मी दुनिया से नदारद हो गईं। वहीं अब एक फिर से स्नेहा का चार्म लोगों पर चढ़ने लगा है। एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ऑफ शोल्डर ड्रेस में स्नेहा की खूबसूरती देखते ही बन रही है। नो मेकअप लुक में भी एक्ट्रेस बला सी सुंदर नजर आ रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए स्नेहा ने कैप्शन में लिखा लेजी संडे।

एक्ट्रेस की इन फोटोज को लोग धड़धड़ा लाइक्स कर रहे हैं। भाईजान की यह हिरोइन बेशक फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन उनका जलवा और ग्लैमर आज तक कायम है। ऐसे में स्नेहा की लेटेस्ट फोटोज ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ये खूबसूरत फोटोज शेयर की है। जिन्हें देखकर लोगों की नीदें एक बार फिर उड़ गईं है।

#bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor

Categorized in: