Kawasaki W175 : Bullet की नींदे उड़ा देंगी डैशिंग लुक में Kawasaki की धुआँधार बाइक, तगड़े फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से मार्केट में मचा रही हाहाकार। जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki भारतीय बाजार में अपनी नई कावासाकी W175 धांसू बाइक को रेट्रो लुक में लांच करने जा रही है। कावासाकी W175 देश में ब्रांड की सबसे सस्ती पेशकश है। कावासाकी की धांसू बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और टीवीएस रोनिन 225 जैसी मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी।

Bullet की नींदे उड़ा देंगी डैशिंग लुक में Kawasaki की धुआँधार बाइक, तगड़े फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से मार्केट में मचा रही हाहाकार

कावासाकी डब्लू175 बाइक का रेट्रो लुक
नई Kawasaki W175 धाकड़ बाइक में एक रेट्रो लुक देखने को मिलता है। कावासाकी W175 बाइक में ब्लैक कलर के इंजन कंपोनेंट्स और एक्जॉस्ट इसे एक आकर्षक लुक देते है। Kawasaki W175 बाइक में राउंड हेडलाइट के साथ टियर-ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक, स्क्वैरिश साइड पैनल, फुल फ्रंट और रियर फेंडर, राउंड टर्न सिग्नल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे खूबिया देखने को मिलेंगी।

कावासाकी डब्लू175 बाइक के कलर ऑप्शन और ब्रेकिंग सिस्टम
Kawasaki W175 धांसू बाइक में 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ ही kawasaki W175 बाइक में सीट की ऊंचाई 790 mm दी गई है। Kawasaki W175 बाइक का सबसे बड़ा फायदा इसका हल्का वजन है जो कि 135 kilogram है। kawasaki W175 धांसू बाइक में एबोनी ब्लैक और स्पेशल एडिशन रेड कलर के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। कावासाकी W175 बाइक में सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक्स देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही ब्रेकिंग के लिए kawasaki W175 बाइक में एबीएस के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा देखने को मिलेंगी।

कावासाकी डब्लू175 बाइक के जबरदस्त फीचर्स

फीचर्स की बात की जाये तो Kawasaki W175 धाकड़ बाइक में सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 65-वाट हैलोजन हेडलाइट, और स्पोक के साथ 17-इंच रिम्स व्हील्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर काफी सिंपल है, जो एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिप इंडिकेटर्स, 6 वार्निंग लाइट्स हाई-बीम, टर्न सिग्नल, न्यूट्रल जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे।

कावासाकी डब्लू175 बाइक का दमदार इंजन
new Kawasaki W175 बाइक में 177 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलेंगा। यह इंजन 12.8 बीएचपी का अधिकतम पावर और 13.2 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। Kawasaki W175 धाकड़ बाइक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ मिल जाता है।

#kawasaki #r #yamaha #honda #suzuki #ninja #motorcycle #ktm #z #zx #moto #bikelife #rr #ducati #cbr #kawasakininja #bmw #kawasakiz #motocross #bike #biker #motorbike #bikersofinstagram #harleydavidson #crf #yamahar #cc #motogp #indonesia #s

Categorized in: