Women’s Premier League 2023: शनिवार को मुंबई के डा. डीवाई पाटिल स्पोर्स्ट अकादमी मैदान पर भारत की वीमेंस प्रीमियर लीग (wpl 2023) का शानदार आगाज हुआ. गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (Gujarat Giants vs Mumbai Indians Women, 1st Match) के बीच खेले गए उदघाटक मुकाबले में जहां पहली पाली में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur’ blistering half century) ने अपने आतिशी शॉट से आग लगायी, तो उससे पहले हुए रंगारंग उदघाटन समारोह (wpl 2023 opening ceremony) में बॉलुवीड हसीनाओं कियारा आडवाणी (kiara Advani), कृति सेनन और पंजाबी रैपर एपी ढिल्लो ने जलवा बिखेरा, लेकिन आकर्षण का केंद्र कियारा बनी रहीं. कियारा के समय दर्शकों का पूरा ध्यान उन्हीं पर रहा और कुछ आइटम नंबरों पर उन्होंने दर्शकों को अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया. उनकी परफॉरमेंस की चर्चा सोशल मीडिया पर भी छायी और फैंस ने उनकी तारीफ में जमकर कसीदे काढ़े. कियारा अपनी परफॉरमेंस से आकर्षण का केंद्र रहीं.

फैंस ने कियारा को जमकर सराहा

Categorized in: