आज हम पाकिस्तान की ट्रेनों के बारे में बता रहे हैं. भारत में लोग पाकिस्तान के बारे में जानना पसंद करते हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर हमारा पड़ोसी मुल्क भारत से कितना अलग है.अगर रेलवे नेटवर्क की बात करें तो भारत में रेल नेटवर्क ने काफी विकास किया है, जबकि पाकिस्तान अभी भी काफी पीछे हैं. भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए. मगर भारत कई मायनों में पाकिस्तान से काफी आगे पहुंच गया है और पाकिस्तान अभी भी पिछड़ा हुआ है.

Pakistan Trains Photos Know Pakistan Trains Are Different From Indian  Trains Check Here All Details | पाकिस्तान की ट्रेनों के कोच भारतीय ट्रेनों  से कितने अलग होते हैं? आप तस्वीरों में देख

हालांकि, एक नजर में आपको पाकिस्तान और भारत के रेलवे नेटवर्क में कुछ खास अंतर नहीं दिखाई देगा. पाकिस्तान में भी भारत से मिलती-जुलती ट्रेने हैं, जो आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं.

Watch here photos of pakistani trains check what are the difference between  indian and pakistani trains | तस्वीरों में देखिए भारत से कितनी अलग हैं  पाकिस्तान की ट्रेनें, फिर अंदाजा लगाइए ...

वैसे अभी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे पाकिस्तान को रेलवे का संचालन करने में भी काफी मुश्किल हो रही है. बताया जा रहा है कि रेलवे कर्मचारियों को वेतन और रिटायर्ड अधिकारियों की पेंशन भी नहीं दे पा रहा है. बता दें कि पाकिस्तान में भी ब्रिटिश काल के दौरान ही रेलवे की सेवा शुरू हो गई थी और 1861 में यहां ट्रेन की शुरुआत हुई थी. पाकिस्तान रेलवे का जाल 11881 किलोमीटर में फैला हुआ है

Pakistan Railways to Resume Countrywide Operations Tomorrow - Economy.pk

पाकिस्तान रेलवे का कहना है कि उनकी ट्रेनों से हर साल 70 मिलियन तक यात्री सफर करते हैं. वहीं, अगर ट्रेन की हालात की बात करें तो वो आप तस्वीरों में देख सकते हैं.वहीं, पाकिस्तान के कुछ शहरों में मेट्रो की सुविधा भी है.

Pakistan Trains Photos Know Pakistan Trains Are Different From Indian  Trains Check Here All Details | पाकिस्तान की ट्रेनों के कोच भारतीय ट्रेनों  से कितने अलग होते हैं? आप तस्वीरों में देख

इसके अलावा पाकिस्तान में भी भारत के मुकाबले रेलवे सुविधाओं, हाई स्पीड एडवांस ट्रेनों की कमी है.