Google Find My Device: अगर आपका फोन खो गया है और खोने के बाद ऑफ भी जा रहा है. तो घबराए नहीं इसका सॉल्यूशन गूगल ने निकाल लिया है. इस फीचर का नाम ‘Find My Device’ है. ये फीचर सिर्फ डिवाइस ऑन होने पर ही काम करता था. लेकिन अब ये फीचर फोन ऑफ हो जाने पर भी काम करेगा. नई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल फाइंड माय डिवाइस फीचर्स को अपडेट करने जा रहा है, जिसके बाद डिवाइस को स्विच ऑफ होने के बाद भी ट्रैक किया जा सकेगा.

फोन ऑफ होने के बाद भी कर सकेंगे ट्रेक
बता दें, गूगल (Google) ने Android Smartphone को चोरी और गुम होने से बचाने के लिए Find My Device फीचर को तैयार किया था. लेकिन डिवाइस स्विच ऑफ होने के बाद यह फीचर काम नहीं करता है. नई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल फाइंड माय डिवाइस फीचर्स को अपडेट करने जा रहा है, जिसके बाद डिवाइस को स्विच ऑफ होने के बाद भी ट्रैक किया जा सकता है. बता दें, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया था कि एप्पल के iPhone स्विच ऑफ होने के बाद ट्रैक कर सकेंगे.

आएगा Pixel Power-off Finder फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक, Developer Kuba Wojciechowski के हाथ एक ऐसा सबूत लगा है, जिससे पता चलता है कि गूगल फाइंड डिवाइस फीचर्स पर काम कर रहा है और वह एंड्रॉयड स्मार्टफोन के स्विच ऑफ होने के बाद भी उसे ट्रैक कर सकेगा. इस फीचर का नाम Pixel Power-off Finder होगा.

Google Pixel फोन में मिल सकता है ये फीचर
Google का यह लेटेस्ट फीचर्स अपकमिंग Pixel 8 लाइनअप में देखने को मिलेगा. इस लेटेस्ट फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए जरूरी हार्डवेयर Pixel 8 में दिया जाएगा. इसमें ब्लूटूथ इनेबिल चिप मिलेगी, जो हमेशा एक्टिव रहेगी, फोन बंद होने के बाद भी. हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि Pixel 7 में यह फीचर मिलेगा या नहीं.

नया नेटवर्क तैयार करेगा गूगल
इस फीचर के लिए गूगल एक नेटवर्क तैयार करेगा, जिसमें वैकल्पिक एंड्रॉयड सपोर्ट वाले फोन और गूगल के खुद के grogu कोडनेम के फोन शामिल होंगे. इस नेटवर्क के इस्तेमाल से डिवाइस ब्लूटूथ की लोकेशन की आधार पर स्विच ऑफ होने वाले फोन की लोकशन ट्रैक कर सकेंगे.

हार्डवेयर का नाम पता चला
डेवलपर के मुताबिक, इस कोड का खुलासा नए हार्डवेयर एब्स्ट्रैक्शन लेयर के नाम hardware.google.bluetooth.power_off_finder से पता चला है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर की मदद से डिवाइस का ब्लूटूथ चिप मोबाइल के स्विचऑफ होने के बाद एक्टिव रहेगा और नेटवर्क शेयर करेगा.