भारत में जब भी ऑफ रोडर, पहाड़ों में चलने वाली, कच्चे रास्तों में दौड़ने वाली या दमदार SUVs की बात होती है तो Mahindra Thar का नाम सबसे पहले आता है. यह भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती 4X4 यानी 4 व्हील ड्राइव एसयूवी है. हालांकि, इससे मुकाबला करने के लिए Maruti Suzuki भारत में Jimny को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. जिसका पहला लुक सामने आया है जिसे देखकर Thar और Scorpio की सांसे रुक गई है
दमदार एसयूवी का इजाद किया है जो मार्केट में आते ही पूरी तरह से छा गया है और कहीं न कहीं इस गाड़ी के आते ही थार और स्कॉर्पियो की सड़कों पर छुट्टी तय मानी जा रही है। देखते ही देखते मारुति की यह गाड़ी सड़कों पर तेजी से राज करती नजर आएगी और आइए आपको बताते हैं मारुति ने अपनी वह कौन सी एसयूवी निकाली है जिसकी शानदार खासियत के आगे अब महिंद्रा की स्कार्पियो और थार इन दोनों ही गाड़ियों की सड़कों पर छुट्टी हो जाएगी।
बहुत की अमेजिंग फीचर्स वाली है Jimny
मारुति सुजुकी मोटर्स इन दिनों एक बार फिर से अपनी दमदार गाड़ी जिम्नी की वजह से नंबर एक मोटर कंपनी बनती जा रही है। मारुति ने जबसे जिम्नी की खासियत को सबके सामने लाया है उसके बाद से ही यह गाड़ी महिंद्रा की थार और स्कॉर्पियो को पीछे छोड़ रही है क्योंकि मारुति के जिम्नी में शानदार इंटीरियर स्पेस के साथ चार ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। बात करें इसके व्हील की तो इसमें स्टील एलॉय व्हील है जो बेहद ताकतवर क्षमता के साथ आता है। यही नहीं मारुति जिम्नी के बैक में रीयर कैमरा लगाया गया है जिससे गाड़ी चलाने में काफी सहूलियत होती है। आइए आपको बताते हैं मारुति की यह दमदार गाड़ी आखिर कितनी कीमत के साथ आ रही है जिसको देखते हुए लोग कह रहे हैं कि इसकी खासियत के सामने इसकी कीमत कुछ भी नहीं रखी गई है।
Maruti Motors ने किया 5 डोर जिम्नी का ऐलान
मारुति सुजुकी मोटर्स ने जब से अपनी फाइव डोर जिम्नी का ऐलान किया है उसके बाद से यह गाड़ी हर किसी की पहली पसंद बन चुकी है। देखते ही देखते यह गाड़ी सड़कों पर बहुत तेजी से भागते हुए नजर आ रही है और हर किसी का इस गाड़ी को लेकर यही मानना है कि इस दमदार गाड़ी की वजह से महिंद्रा की दूसरी गाड़ियों की छुट्टी हो जाएगी। दरअसल इस गाड़ी में दमदार खासियत तो मिल ही रही है साथ में मारुति ने इस गाड़ी को सिर्फ ₹300000 में देने का ऐलान किया है। दरअसल ₹300000 के डाउन पेमेंट को देने के बाद इस गाड़ी को आप अपना बना सकते हैं और इसकी बाकी की रकम को आप आसान किस्तों में चुका सकते हैं जिसको सुनने के बाद अब सभी लोग मारुति की इस दमदार गाड़ी को अपना बनाने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं।