नई दिल्ली (एजेंसी )। दिल्ली में नाबालिग अपराध में अपना दबदबा बनाने के लिए बड़ी वारदात को अंजाम देने में जरा भी हिचक नहीं रहे हैं। जिस उम्र में उनके हाथों में किताब होनी चाहिए उन्हीं हाथों से वह गोलियां बरसाकर व चाकू से ताबड़तोड़ वर कर हत्याएं कर रहे हैं। ताजा मामला जाफराबाद थाना क्षेत्र का है लूट का विरोध करने पर चार नाबालिगों ने कैब चालक की गला रेतकर हत्या कर दी। इलाके में वर्चस्व कायम करने से लेकर लूट का विरोध करने पर हत्या कर रहे हैं। ताजा मामला जाफराबाद थाना क्षेत्र का है लूट का विरोध करने पर चार नाबालिगों ने कैब चालक की गला रेतकर हत्या कर दी। इलाके में वर्चस्व कायम करने से लेकर लूट का विरोध करने पर हत्या कर रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले पांच महीने में नाबालिगों ने 12 हत्याएं की हैं। कई केस ऐसे सामने आए हैं जब पुलिस को पूछताछ में पता चला कि बालीवुड की कई फिल्म देखकर नाबालिग बदमाश बने हैं। मंडावली थाने में गत अप्रैल में हुई हत्या के मामले में पकड़े गए दो नाबालिग फिल्में देखकर ही बदमाश बने थे। पुलिस का कहना है हत्या लूट व बड़े अपराधों में पकड़े गए नाबालिग वह हैं जो किसी न किसी वजह से स्कूल या कालेज की पढ़ाई बीच में छोड़ चुके होते हैं। वर्ष 2015 में दो नाबालिगों ने नशा करके कड़कड़डूमा कोर्ट रूम में गैंगस्टर छेनू पर गोलियां बरसाई थी जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। कई गैंगस्टर ने अपने गिरोह में नाबालिगों को शामिल किया हुआ है।