तरुण मोहन पत्रकार
मुजफ्फरपुर : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन(आई जे ए) का तृतीय राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी1 मई को बिहार के मुजफ्फरपुर में चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में होगा।
इस सम्मेलन में देश के विभिन्न भागों से संपादक एवं पत्रकार हिस्सा लेंगे।इस आशय की जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ की तरह पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने,पत्रकारों के अन्य मांगों से संबंधित ज्ञापन केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाना है।
उन्होंने बताया कि वैसे तो पत्रकारों की कई समस्याएं हैं,लेकिन पत्रकार पेंशन नियमावली और मान्यता नियमावली में आवश्यक सुधार कर अधिक से अधिक पत्रकारों को इसका लाभ देने की मांग शामिल है। खासकर कस्बों के पत्रकारों की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करना है।