जापान की टू व्हीलर निर्माता कंपनी Honda भारत में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। इस स्कूटर को कंपनी इसी साल लॉन्च कर सकती है। होंडा ने 23 अगस्त, 2023 के लिए कुछ पत्रकारों और मीडिया संगठनों को ‘ब्लॉक योर डेट’ आमंत्रण भेजा है और आमंत्रण की टैगलाइन है “एक नया स्मार्ट खोजने के लिए तैयार हो जाओ” और तभी से अफवाहों का दौर शुरू हो गया है।

माना जा रहा है कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले एक्टिवा स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन ला सकती है। स्कूटर को प्रतिद्वंद्वी TVS iQube Electric, Ather450X, Hero Vida V1, Simple One, Ola S1 के साथ अन्य में रखा जा सकता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में अभी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। उम्मीद की जा रही है कि नया होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ आ सकता है। आपको बता दें कि होंडा ने बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के साथ मिलकर अपनी बैटरी स्वैपिंग सेवा शुरू करने की घोषणा की है। होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड उस ब्रांड की सहायक कंपनी है जिसने भारत में बैटरी स्वैप सेवा शुरू की और कोई अन्य स्कूटर बिक्री के मामले में इसके करीब नहीं आता है और लंबे समय तक बेस्टसेलर रहा है।

मीडिया इनपुट

#activa #honda #hondaactiva #g #india #bike #photography #scooter #hondadio #instagram #hondascooter #dio #scooty #bikelife #love #pulsar #instagood #wheelers #bhfyp #like #activalover #bikes #n #kerala #modified #yamaha #v #r #fitness #ride

Categorized in: