डॉ. समरेन्द्र पाठक वरिष्ठ पत्रकार
बेतिया : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हर तीन साल पर प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है।
श्री शाह यहाँ लोहिया स्थित साहू जैन उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।इस मौके पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश भाजपा प्रमुख संजय जायसवाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि श्री कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे सदा के लिए बंद हो गए हैं।उन्होंने कहा कि राजद एवं जेडीयू का गठबंधन तेल पानी की तरह है।इसमें तेल राजद एवं जेडीयू पानी की तरह है।
श्री शाह ने अगले वर्ष होने बाले लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी सीटों पर भाजपा को जिताने का आह्वान करते हुए कहा कि उसके बाद राज्य में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनायें।एल.एस।