एम. डब्ल्यू. अंसारी
मशहुर दानिश्वर एवं लेखक डॉ. नसीर अहमद गुंतर आन्ध्राप्रदेश के भोपाल आगमन के अवसर पर दिनांक 27 अप्रैल 2023 को भोपाल में एक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनकी पुस्तक Immortals I&II का
विमोचन भी किया गया। इस किताब में 300 से ज्यादा स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र किया गया है, जिन्हें इतिहास के पन्नों से भुलाने की कोशिश की जा रही है।

आज जब साम्प्रदायिक ताकतें आजादी के मुजाहिदीन के इतिहास को मिटाने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं, जिनकी संख्या सात लाख से अधिक है, डॉ. नसीर अहमद की यह किताब नई पीढ़ी के लिए एक मशाल है. ऐसे मुजाहिदीन भी हैं जिन्हें इतिहासकारों ने अपनी रचनाओं में स्थान नहीं दिया है।

आज सांप्रदायिक ताकतें कई मुजाहिदीनों के इतिहास को भूला रही हैं, उन्हें एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों से हटाया जा रहा है. जरूरी है कि समाज के ताने-बाने, आपस दारी, साझी गंगा जमनी विरासत को बचाया जाए। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हाजी मुहम्मद हारून ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे और खासकर 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर और साथ ही महान विभूतियों के जन्म और मृत्यु के दिन के मोको पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मुजाहिदीने आज़ादी के संबंध में एक प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। जिसमें मध्य प्रदेश या बुंदेलखंड आदि से संबंधित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की सेवाओं, कुबा र्नियों और बलिदानों पर प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। उन सभी की तस्वीरें और

आत्मकथाएँ आदि की प्रदर्शनी की जाएगी। जिसमें देश की साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ काम करने वाले सभी बुद्धिजीवी, सामाजिक संगठन भाग लेंगे। इसे भोपाल में एक केंद्रीय स्थान पर आयोजित किया जाएगा ताकि नई पीढ़ी
और युवा छात्रों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

इस अवसर पर भोपाल के तमाम बुद्धिजीवी व पत्रकार मौजूद रहे, खासकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हाजी मोहम्मद हारून,, छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त डीजीपी एम. डब्ल्यू अंसारी, आरिफ अजीज, प्रोफेसर नौमान खान, जफर सेहबाई, डॉ. महरूल हसन, डॉ. नजर महमूद, जावेद अहमद, शाहनवाज खान, शैलेंदर शेली, वरिष्ठ पत्रकार
खान आशु आदि मौजूद थे.।

#googlenews #google #news #technology #technews #googlepixel #googleupdates #googlesearch #seo #digitalmarketing #android #googleads #googleupdate #tech #marketing #googleindia #socialmedia #googletechnology #technologynews #india #searchengineoptimization #onlinemarketing #digitalmarketingtips #bbc #instagram #trending #marketingdigital #googlechrome #seonews #pixel