कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होने वाले हैं। चुनाव के ठीक पहले कन्नड़ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर किच्चा सुदीप के बारे में माना जा रहा है कि वो जल्द भातरीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। किच्चा के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों के बीच उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है। हालांकि कर्नाटक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के मैनेजर को ये कथित तौर पर धमकी भरा पत्र मिला है। पुलिस ने बताया कि किच्चा सुदीप के मैनेजर जैक मंजू को एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भेजा गया एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस लेटर में एक्टर किच्चा का निजी वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी करने की धमकी दी गई थी।
बेंगलुरू की पुत्तनहल्ली पुलिस ने एक्टर किच्चा के मैनेजर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 504, 506 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों ने कहा कि कुछ वरिष्ठ अधिकारी इस मामले को केंद्रीय अपराध शाखा (CBC) को सौंपने की सोच रही है। पुलिस ने जानकारी दी कि मामले की जांच की जा रही है और ये धमकी भरा पत्र भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कन्नड़ सुपरस्टार बुधवार यानी आज 5 अप्रैल को भाजपा में शामिल होंगे। हालांकि एक्टर की ओर से इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है। हालांकि फरवरी में कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात की थी तब भी किच्चा के कांग्रेस में शामिल होने की अफवाहें उड़ीं थी। तब एक्टर किच्चा ने कहा था मैंने डीके शिवकुमार, सीएम बसवराज बोम्मई और मंत्री डीके सुधाकर से मुलाकात की है। मेरे सभी के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन मैंने अपनी राजनीतिक में एंट्री लेने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। जब मैं निर्णय लूंगा तो इसे बता दूंगा।